उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

शिक्षा की हकीकत परखने निकल पड़े जिले के मुखिया, डाला दो प्राइमरी स्कूलों में छापा 

प्रिंसिपल को हटाया व रोका पाँच अध्यापकों का वेतन 

गोंडा ! मंगलवार को डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय गांधी ग्राम शिक्षा क्षेत्र झण्झरी तथा प्राथमिक विद्यालय कहोबा मनकापुर में औचक निरीक्षण किया .
     निरीक्षण में मिली खामियों पर नाराज  डीएम ने गांधी ग्राम की प्रिन्सपल आरती पाण्डेय को तत्काल हटाकर बभनजोत ब्लॉक में पोस्ट करने और कहौबा प्राथमिक विद्यालय के पाँच  अध्यापकों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश बीएसए को दिए हैं. डीएम ने गांधी ग्राम विद्यालय में शिक्षा की क्वालिटी चेक करने के बच्चों  से सवाल पूछे तो ज्यादातर बच्चे  डीएम को पहाड़ा नही सुना पाए और अन्य सवालो पर भी संतोषजनक जवाब नही दे सके. नाराज डीएम ने वहीं पर प्रिंसिपल को फटकार लगाई. यह भी ज्ञात हुआ कि  विद्यालय में एक भी बच्चे को अब तक स्वेटर नही मिला हैं. लापरवाही से नाराज डीएम ने वर्षों से विद्यालय में तैनात  प्रिंसिपल का स्थानांतरण ब्लॉक झण्झरी से बभनजोत करने के आदेश बीएसए को दिए हैं. इसके अलावा अन्य अध्यापकों को शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए पंद्रह दिनो का टाइम दिया हैं. डीएम ने स्वयं ब्लैकबोर्ड पर बच्चों से लिखवाकर शैक्षिक गुणवत्ता की  जांच की . पीएस गांधी ग्राम से निकलकर डीएम अधिकारियों  के साथ प्राथमिक विद्यालय कहौबा शिक्षा क्षेत्र मनकापुर पहुंचे. वहाँ  पर पंजीकरण 101 बच्चों के सापेक्ष मात्र 40 बच्चे उपस्थित मिले. बच्चो  से डीएम ने पहाड़ा पूछा तो बच्चे नही सुना सके. बच्चों के नाखून आदि गंदे व बड़े मिले. नाराज डीएम ने उपस्थिति के अनुसार मानक के आधार पर आवश्यकता से अधिक अध्यापकों को तत्काल हटाकर बभनान स्थानांतरित करने व नवम्बर माह से लेकर अग्रिम आदेशों तक वेतन निर्गत ना करने के आदेश बीएसए को दिए हैं.  डीएम ने बीएसए को सख्त आदेश दिए हैं कि विद्यालय में जबतक बच्चों का न्यूनतम शैक्षिक स्तर सुधर ना जाये तबतक किसी का वेतन ना दिया जाये.
  इस दौरान एसपी आरपी सिंह व सीडीओ अशोक कुमार मौजूद रहे .

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: