उत्तर प्रदेश गोंडा यात्रा लाइफस्टाइल

रोडवेज कर्मियों को मिला प्रसाशन का स्नेह, किये गए सम्मानित

त्योहारों के दौरान उत्कृस्ट कार्य करने वाले चालक व परिचालकों को मिला सम्मान
 
मण्डलायुक्त व डीएम ने किया सम्मानित
 
त्योहारों के दौरान रोडवेज ने कमाए 20 करोड़
 
गोण्डा से प्रयागराज जाने वाली नई बस को मण्डलायुक्त व डीएम ने दिखाई हरी झण्डी
देवीपाटन (गोंडा) ! त्योहारांे के दौरान उत्कृस्ट कार्य करने वाले मण्डल के 90 चालक व परिचालकों को सम्मािनत किया गया। आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधेष कुमार ओझा तथा डीएम गोंडा कैप्टेन प्रभान्षु श्रीवास्तव ने नगर के बेंकटाचार क्लब में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विषिस्ट अतिथि के रूप में चालकों व परिचालकों को सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आयुक्त श्री ओझा ने कहा कि  परिवहन निगम द्वारा त्योहारों के दौरान बेहतर कार्य कर यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के साथ ही परिवहन विभाग को अच्छा मुनाफा कमवाया है। चालकों और परिचालकों की प्रषंसा करते हुए उन्होने कहा कि आज भी परिवहन विभाग के कर्मियों की बदौलत विभाग के पास रेगुलर यात्री हैं जो कि परिवहन निगम की बसो में ही यात्रा करना पसन्द करते हैं। डीएम कैप्टेन प्रभान्षु श्रीवास्तव ने कहा कि ज्यादातर घाटे में रहने वाले परिवहन विभाग में देवीपाटन परिक्षेत्र द्वारा मुनाफा कमा लेना यह निष्चित ही परिवहन विभाग के कर्मचारियों की मेहनत है। उन्होने कहा कि खराब सड़कों व विपरीत परिस्थितियों में रोडवेज द्वारा अच्छा काम किया गया है। उन्होने चालकों को नसीहत दी कि वे स्वयं गाड़ी चलाते समय जिम्मेदारी निभाएं जिससे दूसरे की गलती होने पर भी कोई दुर्घटना न हो।
आरएम प्रभाकर मिश्र ने बताया कि दीपावली के दौरान देवीपाटन परिक्षेत्र रोडवेज द्वारा बीस करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया गया है। उन्होने इस अवसर पर रोडवेज कर्मियों को बधाई दी। सम्मान समारोह में गोण्डा, बलरामपुर व बहराइच के तीस-तीस चालक व परिचालक सहित कुल 90 लोगों को प्रषस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद आयुक्त व डीएम ने गोण्डा से प्रयागराज जाने वाली नई बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान एआरएम देवीपाटन वी0के0 वर्मा, एआरएम बलरामपुर परषुराम पाण्डेय सहित रोडवेज कर्मी उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: