उत्तर प्रदेश यात्रा

रेलवे की बड़ी लापरवाही आई सामने, टूटी पटरी से गुजरती रही ट्रेन

Written by Vaarta Desk
कानपुर ! सर्द मौसम की शुरुआत होते ही रेल हादसा संबधित घटनाएँ सामने आनी आरम्भ हो गई|बीते शुक्रवार को मालगाड़ी के दो बोगी पटरी से उतर गयी थी वही (शनिवार) को लखनऊ को कानपुर से जोड़ने वाले व्यस्त रेल मार्ग उन्नाव में रेल की पटरी टूट गई। इससे पहले गेटमैन की टूटी पटरी पर नजर पड़ती उससे पहले ही गोरखपुर एक्सप्रेस टूटी पटरी से गुजर चुकी थी।
कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर सुबह करीब 7 बजे गेटमैन की नजर टूटी पटरी पर पड़ी। इसके बाद 8 बजे तक ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा किया गया। ट्रैक फ्रैक्टर की सूचना पर बांदा एक्सप्रेस को उन्नाव में ही रोकना पड़ा था। ट्रैक को दुरुस्त करने में करीब सवा घंटे का वक्त लगा। उसके बाद ट्रेनों को 20 किमी के कॉशन पर रवाना किया गया।जिससे रेल मार्ग करीब सवा घंटा बाधित रहा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: