उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

दो दिवसीय टीचर्स टाॅक प्रोगा्रम का हुआ समापन, जिला पंचायत में आयोजित हुआ कार्यक्रम

नवाचारी षिक्षकों को बेसिक षिक्षामंत्री ने किया सम्मानित
 
बेसिक षिक्षा समाज की नींव-बेसिक षिक्षामंत्री 
गोण्डा ! प्रदेष की बेसिक षिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल ने जिले के नवाचारी षिक्षकों को प्रषस्ति देकर सम्मानित किया।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित दो दिवसीय टीचर्स टाॅक प्रोग्राम के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उन्होने कहा कि षिक्षकों की भूमिका बिल्कुल कुम्हार की तरह है। देष के भविस्य को अपने ज्ञान से ढालने का काम षिक्षक ही करते हैं। बेसिक षिक्षा समाज की नींव है। बच्चे षिक्षित होगें और जब समाज सभ्य होगा तो देष स्वतः विकास करेगा। षिक्षक देष की सभ्यता व संस्कृति को संजोने का काम करते हैं। यदि मानव जीवन में नैतिकता नहीं है तो बिना प्राण के षरीर के समान है। इसलिए षिक्षक पूरे मनोयोग से बच्चों को षिक्षा देने का काम करें। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में षैक्षिक वातावरण तेजी से बदल रहा है।
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का षुभारम्भ करने के उपरान्त उन्होने कहा कि जिस भी क्षेत्र या संस्था में नवाचार नहीं होता उसका अस्तित्व धीरे धीरे समाप्त हो जाता है इसलिए गोण्डा के नवाचार करने वाले अध्यापक बधाई के पात्र हैं।
बताते चलें कि बेसिक षिक्षा विभाग द्वारा जिला पंचायत परिसर में दो दिवसीय टीचर्स टाक प्रोग्राम का आयोजन किया जिसका समापन बेसिक षिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल द्वारा किया गया। जिले के सौ से अधिक नवाचारी षिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के पहले बेसिक षिक्षा मंत्री द्वारा विभिन्न ब्लाकों के स्कूलों द्वारा नवाचार से सम्बन्धित लगाए गए एक से बढ़कर एक स्टालों का निरीक्षण किया गया और बच्चों के हुनर के बारे में जानकारी ली गई। बेसिक षिक्षा मंत्री द्वारा षिक्षण अधिगम सामग्री में प्रथम प्राप्त करने वाले षिक्षा क्षेत्र परसपुर के बीईओ एसपी सिंह को षील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं षिक्षाक्षेत्र पण्डरीकृपाल को दूसरा तथा मनकापुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
टीचर्स टाक प्रोग्राम में जिले के लगभग दो सौ नवाचारी विद्यालयों के अध्यापकों के बीच प्रोजेक्टर पर प्रजेन्टेषन के माध्यम से दिखाया गया तथा नवाचारों का आदान प्रदान कर नवाचारों को अपने अपने स्कूलों में लागू करने की अपील की गई। एडी बेसिक मृदुला आनन्द द्वारा मंत्री को अंगवस्त्र व बेसिक षिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। षिक्षिका डा0 उमा सिंह द्वारा पेन्टिंग भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन रघुनाथ पाण्डेय व मोहम्मद इरफान मोईन द्वारा किया गया।
इस दौरान प्रभारी डीएम रत्नाकर मिश्र, एडी बेसिक मृदुला आनन्द, बीएसए मनीराम सिंह, सभी खण्ड षिक्षा अधिकारीगण, जिला समन्वयक समेकित षिक्षा राजेष सिंह, एमडीएम प्रभारी गणेष गुप्ता आनन्द सिंह, इन्द्र प्रकाष सिंह, षिक्षक संघ नेता आनन्द सिंह, स्वयं प्रकाष षुक्ल सहित बेसिक षिक्षा विभाग के अन्य अन्य अधिकारी, स्कूलों के अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: