उत्तर प्रदेश मनोरंजन स्वास्थ्य

जब डॉक्टरों ने स्टेथोस्कोप छोड़ संभाला माइक

Written by Reena Tripathi

अवध डॉक्टर्स कल्चरल क्लब द्वारा शरदोत्सव 2018 का आयोजन

लखनऊ ! भारतीय संस्कृति और तहजीब का शहर लखनऊ डॉक्टर्स और उनके परिवार में छुपी हुई प्रतिभाओं के साथ एक संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अवध डॉक्टर्स कल्चरल क्लब के सौजन्य से लखनऊ में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आई0एम0एस0 प्रेसिडेन्ट डॉ0 सूर्यकान्त, डा0 पी0के0 गुप्ता, प्रतापगढ़ सी0एम0ओ0 डॉ0 ए0 के0 श्रीवास्तव, डॉ0 मोतीलाल श्रीवास्तव, डॉ0 जीतेन्द्र तिवारी, डॉ0 उमाकान्त दीक्षित ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में वाइस प्रेसिडेंट डॉ0 एस0के0 श्रीवास्तव ने सभी आये हुय अतिथितयों का स्वागत किया।
छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने, लखनऊ की बुनियादी संस्कृति और सान्दर्यपूरक मूल्यों को जीवान्तता प्रदान करने का काम अवध डॉक्टर्स कल्चरल क्लब के मंच पर किया गया। प्रसिद्ध कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ0 कीर्तिमान सिंह तथा उनकी पत्नी अनीता सिंह ने ड्यूट गीत गया तथा इस परम्परा को आगे बढ़ाते हुए डा0 निरुपमा मिश्रा, डा0 नीतू त्रिवेदी, डा0 अंकिता अस्थाना, रीतिका द्विवेदी ने संस्कृतिक तथा आधुनिक नृत्य प्रस्तुत किये। डॉ0 संस्कृति, डॉ0 विभोर, श्रीमती रीना त्रिपाठी, डा0 पीयूष, डा0एम0ए0 सिद्दीकी, डा0 मेहश पाण्डेय, मास्टर अंश तिवारी तथा बाल कलाकार श्रेयांश दीक्षित ने इस सांस्कृतिक संध्या में गीत गजल कविता तथा संगीत की अन्य विधाओं से यहाँ उपस्थित डॉक्टर्स और उनके परिवार जनों का मनोरंजन किया।
छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की सार्थक पहल के तहत प्रतिभागियों में से कुछ को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य सभी को भविष्य में सफल प्रस्तुति देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ0 मोतीलाल श्रीवास्तव तथा श्रीमती विद्या श्रीवास्तव ने आशीष वचन देते हुए अवध डॉक्टर्स कल्चरल क्लब के निर्णायक मण्डल आयोजन मण्डल तथा प्रतिभागियों को भविष्य में फिर ऐसे आयोजन का आश्वासन दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और भोज के बाद जल्द ही बड़े स्तर पर डॉक्टर और उनके परिवार वालों को समय अभाव वाली जिन्दगी से कुछ सुकून के पल और खुद के लिए जीने की खुशी अवध डॉक्टर्स कल्चरल क्लब हमेशा देता रहेगा, ऐसी प्रतिबद्धता जताई।

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: