उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

रामबहादुर ने शहीद सुनील को अर्पित की श्रद्धांजलि, पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन

गोंडा ! नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राम बहादुर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमीम खान के साथ सर्व प्रथम 10:30 बजे बालपुर में शहीद सुनील तिवारी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुँचें जहाँ शहीद सुनील तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित किया व उसके बाद मीडिया से कहा कि गोंडा की धरती के इस लाल ने देश की आन-बान व शान के लिये शहीद होकर गोंडा का नाम देश में रोशन कर दिया जिसके लिये गोंडा वासियों के साथ ही पूरे देश को गर्व है।

शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत 12:00 बजे शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह के निधन पर गांधी पार्क में जनपद के शिक्षकों व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आयोजित शोक सभा में राम बहादुर ने पहुँचकर श्रद्धांजलि दी और अपने उदगार व्यक्त किये, राम बहादुर के साथ मौजूद नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमीम खान, महासचिव अब्दुल हलीम, प्रदेश अध्यक्ष कमर रज़ा आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद 12:45 बजे इटियाथोक मन्दिर चौराहे पर पहुंचे, जहाँ क्षेत्रीय गणमान्य व सम्मानित व्यक्तियों के साथ एकत्र जनसमूह ने राम बहादुर का भव्य स्वागत किया भाव-विभोर हो राम बहादुर सभी खास व आमजनों से बड़े प्रेम से मिलने के बाद 01:15 बजे खरगूपुर के पृथ्वीनाथ मन्दिर में पहुँचकर एकत्र भक्तों के साथ जलाभिषेक कार्यक्रम में भाग लेते हुये बाबा भोलेनाथ से गोंडा की जनता के कल्याण हेतु आशीर्वाद माँगा,

तदोपरान्त 01:30 बजे झालीधाम पहुँचें जहाँ देवी-देवताओं से गोंडा के विकास हेतु मनौती मांगी और 01:50 बजे लोनावा दरगाह पर पहुंचकर चादर चढाई और गोंडा के कल्याण के लिए दुआ मांगने के बाद 03:00 बजे अम्बेडकर चौराहे पर नागरिक एकता पार्टी के कार्यालय का उदघा्टन करते हुये सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर समाज के दबे-कुचले, पिछड़े लोगों के कल्याण हेतु जाति-धर्म की राजनीति से अलग हटकर मेहनत से काम करने का संकल्प लेने हेतु कहा और अंत में 05:30 बजे ग्राम बनघुसरा में वेंकटेश दत्त पाण्डेय के परिसर में गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की और आये हुए लगभग 20 ग्राम प्रधानों, आंगनवाड़ी संघ के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य संस्थाओं के जिले भर से भारी संख्या में आये लोगों से भी मिले तथा उन सभी से रामबहादुर ने अनुरोध किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें गोंडा लोकसभा से विजयी बनाये, जिससे कन्धे से कन्धा मिलकर गोंडा में विकास कार्य कराया जा सके।

नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राम बहादुर का आज के निर्धारित आठों कार्यक्रमों में भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी व हुए स्वागत के बारे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमीम खान व प्रदेश अध्यक्ष क़मर रज़ा ने कहा कि राम बहादुर जी द्वारा गोंडा का कलेक्टर रहते हुये आम जनता से जुड़े रहने व सभी की बातों को सुनकर सबकी समस्याओं का निदान व विकास के जो कार्य कराये गये है उसी वजह से जनता उनके स्वागत के लिए हमेशा उमड़ पड़ती है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: