उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

आरपीएफ की सक्रियता से लावारिस बच्चा पहुंचा चाइल्ड लाइन

गोण्डा। एक यात्री को लावारिस हालत में मिले एक नाबालिग बच्चें को पूरी सक्रियता दिखाते हुए आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंप दिया।

आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर लगभग चार बजे एक अज्ञात यात्री एक नौ वर्षीय बच्चे के लेकर आरपीएफ थाने पर आया। उसने बताया कि यह बच्चा गाडी संख्या 55034 में लावारिस हालत में मिला है। आरपीएफ के उपनिरीक्षक छोटेलाल यादव द्वारा जब बच्चे से जानकारी ली गयी तो उसने बताया कि उसका नाम मनीष गुप्त है पिता का नाम बबलू गुप्त तथा वह जनपद रायबरेली के बछरावां थाने के आजादनगर का रहने वाला है। उसने अपने चाचा के मोबाइल नम्बर से भी अवगत कराया। बच्चे द्वारा बताये गये मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर बच्चे की जानकारी देने के साथ ही चाइल्ड लाइन को भी जानकारी दी गयीं। दोपहर लगभग साढे चार बजे चाइल्ड लाइन के सदस्य देवीलाल तिवारी के आने पर बच्चे मनीष को उनके सुपुर्द कर दिया गया।

श्री कुमार ने बताया कि बच्चे के पास से किसी भी तरह का कोई सामान बरामद नहीं हुआ है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: