उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

वरिष्ठ चिकित्सक अजीत सिंह को पड़ा दिल का दौरा, लखनऊ रेफेर

गोण्डा। सुबह सुबह अचानक जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक की दिल का दौरा पडने से हालत चिन्ताजनक हो गयी जिन्हें आनन फानन में लखनउ ले जाया गया।

सुबह सुबह चिकित्सक को आये दिल के दौरे की सूचना मिलने पर डा0 समीर गुप्त, चर्मरोग विषेशज्ञ डा अजीत सिंह को देखने उनके आवास पर गये, जहां परीक्षण के उपरांत उनके गम्भीर अवस्था को और हदय रोग विषेशज्ञ डा जी के सिंह की अनुपस्थिति को देखते हुए उन्हें लखनउ रिफर कर दिया।

इस बारे मे वरिष्ठ फीजिशियन डा0 समीर गुप्त ने बताया कि डा0 सिंह को हार्ट अटैक आया था। उनकी स्थिति बेहद गम्भीर थी उन्हें इसलिए लखनउ भेजा गया। इस बारे में सीएमएस डा0 वीरपाल सिंह ने बताया कि सुबह सुबह उनके बारे में सूचना मिली थी उन्हें लखनउ भेजा गया है। परिजन उन्हें लखनउ के गोमती नगर स्थित डिवाइन चिकित्सालय ले गये हैं जहां जरूरी परीक्षणों के उपरांत आपरेशन के द्वारा दिल की वाहिनी में छल्ला डाला गया है। आपरेशन के प्श्चात अब उनकी हालत में गुणात्मक सुधार हो रहा है।

जिले के वरिष्ठ चिकित्सक के बीमार होने से स्वास्थ्य विभाग एवं राजनीतिक गलियारें में शोक की लहर दौड गयी, लोग आनन फानन में उनके आवास पर जमा होने लगे जिन्हें लखनउ ले जाते समय भी काफी लोग उनके साथ गये, चिकित्सालय के चिकित्सकों डा पी के श्रीवास्तव, डा0 संजय शर्मा, डा0 विकास सेटठी, डा0 डी एन सिंह, डा0 शादाब, डा0 वी सी गुप्त, डा0 विनय गुप्त, डा0 एम के गुप्त, डा0 रवि गुप्त, डा0 बी एल रस्तोगी, फार्मासिस्ट सतीश मिश्र, एसएन पाण्डेय, कमरूजजमा, वी डी सोनी सहित कई कर्मचारियों ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना ईश्वर से की है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: