अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

घटतौली कर रही गन्ना किसानों को कंगाल, क्या मंडलायुक्त इस तरफ भी देंगे ध्यान

गोंडा ! गन्ना पेराई सत्र शुरू हुए महीनों हो चुका है लेकिन किसान गन्ना तौल केंद्रों के मनमानी व घटतौली से लाचार है …. गन्ना तौल केंद्रों पर हो रही घटतौली से परेशान किसानों द्वारा इसकी शिकायत अधिकारियों से की जाती है लेकिन इन शिकायतों का कोई हल नहीं निकल रहा है …. जिस कारण गन्ना किसानों की नाराजगी देखने को मिल रही है। कंप्यूटराइज तौल होने पर भी मिल घटतौली करने में कोई कोताही नहीं बरती रहे हैं …. गन्ना किसानों से एक कुंटल से लेकर 3 कुंटल तक घटतौली की जा रही है। हैरानी की बात तो यह है की आज ही मंडलायुक्त ने भुगतान को लेकर चीनी मिल पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात की है लेकिन अन्नदाता की उपज पर डाका डालने वालो पर किसी भी तरह के नकेल पर कोई बयां नहीं दिया है !

मामला गोंडा के मनकापुर चीनी मिल का है जहां मिल अपनी मनमानी गन्ना किसानों के साथ कर रही है …. गन्ना किसानों का कहना है कि वह धर्मकांटे से अपना गन्ना तौलकर लाते हैं फिर भी यहां पर उनके गन्ने की तौल कम बताई जाती है …. जब हम गन्ना घटतौली की पड़ताल करने दतौली चीनी मिल पहुंचे तो हमें एक गन्ना किसान मिला जो धर्म कांटे से अपनी फसल को तौल कर लाया था लेकिन जब इसकी तौल मिल के कांटे पर की गई तो गन्ने का वजन एक कुंटल कम बताया गया। यहाँ ऐसे कई किसान मिले जो घटतौली से परेशान थे लेकिन किसानो के अंदर मिल के खिलाफ कुछ बोलने का डर समाया हुआ था …. इनको डर था कि कही हम ऑन कैमरा मीडिया से शिकायत करते है तो मिल द्वारा कही इन्हें प्रताड़ित न किया जाए। यही नहीं किसान गन्ना पर्ची की समस्या को लेकर भी जूझ रहे हैं। किसानों ने बताया कि पर्ची को लेकर भी गन्ना सीमित व मिल द्वारा खूब खेल खेला जा रहा है …. जब हमने घटतौली के बारे में गन्ना मिल के जीएम से पूछा तो उन्होंने  साफ – साफ घटतौली से इंकार कर दिया और धर्मकांटे को दोषी ठहरा दिया साथ ही कहा कि हमारे द्वारा किसी भी तरह की घटतौली नहीं की जा रही है …. गन्ना किसान जहां से धर्म कांटा करा कर अपना गन्ना लाते हैं वहीं कमियां हो सकती हैं।

अब देखना यह है की गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर संजीदगी दिखा रहे देवी पाटन मंडल आयुक्त सुदेश ओझा क्या अन्नदाताओं के साथ हो रही इस खुलेआम लूट पर कितनी संजीदगी दिखते है और कोई त्वरित और प्रभावी कार्यवाही कर अन्नदाताओं को इस लूट से मुक्त कराते है !

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: