उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

किसानों को सरकार का एक और तोहफा, सोलर पम्प दी बड़ी छूट

किसानों को सोलर पम्प पाने के लिए सुनहरा मौका, सरकार ने घटाया कृषक अंश
जिले को 220 सोलर पम्पों का मिला लक्ष्य
गोंडा ! सरकार द्वारा किसानों के लिए सौर ऊर्जा से सिंचाई लिए सोलर पम्पों का लक्ष्य आवंटित कर कृषक अंश में भारी कटौती की गई है। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी ने बताया कि जनपद गोण्डा के लिए शासन द्वारा 220 सोलर पम्पों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उपनिदेशक कृषि ने बताया कि पहले 2एचपी एसी/डीसी सोलर पम्प के लिए किसानों को 51 हजार रूपए का ड्राफ्ट देना होता था जिसे घटाकर सैंतीस हजार तीन सौ छब्बीस रूपए कर दिया गया है। जबकि टू एचपी सोलर पम्प की कीमत  लगभग सवा लाख रूपए है। इसी प्रकार थ्री एचपी सोलर पम्प के लिए अब किसानों को अस्सी हजार के बजाय 56 हजार रूपए का ड्राफ्ट कृषक अंश के रूप में जमा करना होगा। उन्होने कहा कि अधिक जानकारी के लिए किसान जिला कृषि अधिकारी अथवा उपनिदेशक कृषि कार्याल्य में सम्पर्क कर सकते हैं। 

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: