उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति लाइफस्टाइल

आखिर क्यों बूढ़ादेवर वासियों ने की नोटा दबाने की बात

गोण्डा ! जनप्रतिनिधियों और प्रसाशन की उदासीनता से आजिज आ चुके जनपद के बूढादेवर गांव व न्यू आवास विकास की जनता ने राजनीतिक दलों व नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है …. अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।
“मतदान का बहिष्कार” का बैनर के साथ ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया …. गांव वालो का कहना है जब तक गांव में सड़क व नाली का निर्माण नहीं होगा तब तक हम चुनाव का बहिष्कार करेंगें और इस बार के लोकसभा चुनाव में नोटा का बटन दबाएंगे। गांव में विकास कार्य न होने पर लोगों में नाराजगी है …. ग्रामीणों को आने जाने के लिए सड़क तक नसीब नहीं हो पा रहा है …. बरसात के मौसम में सड़क तालाब में बदल जाता है …. नाली न होने के कारण गांव का सारा गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है …. जबकि यह गांव गोण्डा शहर से सटा हुआ है। ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है …. ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने व नोटा बटन दबाकर अपना गुस्सा शासन, प्रशासन व नेताओं तक पहुंचाने का निर्णय लिया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: