अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

बढ़ी पाकिस्तान की सरदर्दी, तैनात होंगे 464 टी 90 टैंक

केंद्रीय कैबिनेट ने 464 टी-90एमएस टैंको की खरीद को दी मंजूरी, पाकिस्तानी सीमा पर होंगे तैनात

सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारत पाकिस्तान से लगती अपनी सीमा पर टी-90 युद्धक टैंको को तैनात करेगा। हाल में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 464 टी-90एमएस टैंकों की खरीद को मंजूरी दी गई। इस रक्षा सौदे पर 13 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
सूत्रों ने बताया कि भारत अपने विश्वसनीय मित्र रूस से 464 टैंक खरीद रहा है। इस रक्षा करार पर निकट भविष्य में दोनों देश हस्ताक्षर करेंगे। भारत सरकार ने टी-90एमएस टैंको की खरीद में कई शर्तों को शामिल किया है। पहली शर्त यह है कि इन टैंकों का निर्माण ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत चेन्नई में होगा।
नए टी-90एमएस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये रात में भी दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने में सक्षम हैं। इन टैंकों को गुजरात के अलावा जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगती सीमा पर तैनात किया जाएगा।

इससे भारतीय सेना की ताकत में इजाफा होगा। राजस्थान में पाकिस्तान सीमा पर टी-90 टैंक पहले ही तैनात हैं। सेना के पास इस वक्त 4000 टैंक हैं, लेकिन ये रात लड़ाई करने में सक्षम नहीं हैं। टी-90एमएस टैंक मिलने के बाद यह समस्या समाप्त हो जाएगी। टी-90 मुख्य युद्ध टैंक के रूप में उभरा है। अब सेना अपने पुराने टैंको से इसे बदल रही है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: