उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड राजनीति

यूपी-उत्तराखंड : गाजियाबाद, बिजनौर और बागपत से ईवीएम खराब होने की खबरें, मतदान प्रभावित

10:28 AM, 11-APR-2019
उत्तराखंड:
योग गुरु स्वामी रामदेव और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कनखल के दादू बाग स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला।

10:27 AM, 11-APR-2019
उत्तराखंड:
सुबह नौ बजे तक देहरादून में 12, बागेश्वर में 10.97, कपकोट विधानसभा में 10.77 , पिथौरागढ़ में 9.6, श्रीनगर में 10, ऋषिकेश में 12, कोटद्वार में 5 .89, टिहरी में 9, चमोली में 5.43, चमोली के थराली में 8, कर्णप्रयाग विधानसभा में 11, पौड़ी जिले में 8.2 और रूद्रप्रयाग में 9 प्रतिशत मतदान हुआ है।

10:14 AM, 11-APR-2019
उत्तर प्रदेश:
बागपत से भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग। बिजनौर लोकसभा पर 9 बजे तक 13.45 प्रतिशत वोटिंग। बिजनौर विधानसभा में 14.62 व चांदपुर में 12.33 प्रतिशत वोटिंग।

10:13 AM, 11-APR-2019
सुबह नौ बजे तक उत्तराखंड में 13.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने परिवार के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल बूथ पर परिवार संग मतदान किया। परिवार संग विधायक हरबंस कपूर ने भी मतदान किया। एमएलए विनोद चमोली ने भी मतदान किया। टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने पालकोट और घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने चांजी बूथ पर मतदान किया।
उत्तराखंड
भीमताल में सुबह 9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेडियाखाल में मतदान किया।

09:58 AM, 11-APR-2019
उत्तर प्रदेश:
मुज़फ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजड़ू के बूथ नंबर 225 पर  फर्जी मतदान की सूचना पर हंगामा हुआ। सूचना पर सांसद संजीव बालियान भी मौके पर पहुंचे और पीठासीन अधिकारी से महिलाओं के चेहरे देखने के लिए कहा, इसे लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया। बाद में डीएम एसएसपी और एडीएम हाथी अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत किया।

09:34 AM, 11-APR-2019
उत्तर प्रदेश:
सुबह नौ बजे तक सहारनपुर में आठ फीसदी, कैराना में 10 फीसदी, बिजनौर में 11 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 10 फीसदी, बागपत में 11 फीसदी, मेरठ में 10 फीसदी, गाजियाबाद में 12 फीसदी और गौतम बुद्ध नगर में 12 फीसदी मतदान हुए हैं। ये आंकड़ें चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए हैं।

09:32 AM, 11-APR-2019
मेरठ देहात के वैष्णो मां क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक सोलह प्रतिशत मतदान हुआ। सरधना विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रतिशत मतदान हुआ। बागपत जिले के जैन कॉलेज पर पहले एक घंटा ईवीएम की खराबी के चलते मतदान बाधित रहा। मतदाताओं ने नाराजगी जताई। डीएम पवन कुमार और एसपी ने शैलेश कुमार पांडेय ने किया निरीक्षण।

09:31 AM, 11-APR-2019
उत्तराखंड
बनबसा में भजनपुर स्थित पोलिंग बूथ कमरा नंबर 1 और 2 में ईवीएम मशीन में आई खराबी के कारण 20 मिनट बाद मतदान शुरू हुआ। लालकुआं विधानसभा में सात ईवीएम मशीन और एक वीवीपैट खराब हुआ। जिन्हें बदल दिया गया है।

09:19 AM, 11-APR-2019
उत्तराखंड: परिवार के कई सदस्यों के नाम गायब
देहरादून के देहराखास ब्लॉक 65 निवासी जतिन महाजन और उनके परिवार के सदस्यों के नाम वोटर लिस्ट से गायब है। जबकि उन्होंने निकाय चुनाव में मतदान किया था। स्मृति भसीन और उनके परिवार का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब है। कुछ अन्य परिवारों के नाम भी वोटर लिस्ट से गायब बताए जा रहे हैं।

09:15 AM, 11-APR-2019
मुजफ्फरनगर के पोलिंग बूथ संख्या चार पर ईवीएम मशीन खराब होने से युवाओं में आक्रोश दिखा। लोगों ने शिकायत की कि आधे घंटे से कतार में खड़े होने के बावजूद वह वोट नहीं कर पा रहे हैं।

09:13 AM, 11-APR-2019
उत्तर प्रदेश के बागपत में सुबह 09:00 बजे तक 11 फीसदी जबकि गाजियाबाद में 12 फीसदी मतदान हुए हैं।

08:46 AM, 11-APR-2019
उत्तराखंड के देहरादून और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बाद गाजियाबाद, बिजनौर और बागपत से ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही है। ईवीएम की खराबी से मतदान में देरी होने की सूचना है।
बागपत में आरएलडी ने ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। करीब 30 से ज्यादा ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है।

08:31 AM, 11-APR-2019
उत्तराखंड:
हरिद्वार में पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशांक ने देहरादून के बूथ पर अपना मतदान किया।

08:24 AM, 11-APR-2019
उत्तर प्रदेश:
मेरठ में केवीएसएस स्कूल के 73, 74 संख्या बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान बाधित हुआ। किठौर विधानसभा के बिजौली के बूथ संख्या 46 की वोटिंग मशीन खराब होने से मतदान में रुकावट आई। बिजनौर आर्य समाज मंदिर में बूथ नंबर 264, 265, 276 पर लगभग 45 मिनट के बाद मतदान शुरू हुआ। ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रभावित हुआ था।

08:01 AM, 11-APR-2019
उत्तर प्रदेश:
बागपत के बरौत में मतदान केंद्र संख्या 126 में ढोल बाजे के बीच मतदाताओं को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया जा रहा है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: