अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

अब पंडित ने उड़ाई आचार संहिता की खिल्ली, राजा को बताया भैंस का पड़वा :- देखें वीडियो

बताया, कुंतल के हिसाब से पड़ा है मुसलमानों का वोट

जया प्रदा पर दिए आज़म के बयान का भी किया समर्थन

राजा भैया को बताया भैंस का पड़वा

गोण्डा ! जैसे – जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है नेताओं की भाषा शैली उसी तरह बिगड़ती चली जा रही है …. नेताओं के होने वाले भाषण मर्यादा को तार – तार कर रहे हैं। आज गोंडा शहर में समाजवादी पार्टी की एक जनसभा में सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने आजम खान द्वारा रामपुर की भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा पर की गई अश्लील टिप्पणी का समर्थन करते हुए कहा कि अगर आजम खान साहब ने बयान दिया है …. तो कुछ उनकी अपनी सोच होगी …. आपको लगता है कि वह महिला हैं …. वह महिला में नहीं है उनका बहुत ऊंचा सोच है। पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह गोण्डा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह पर भी अभद्र टिप्पणी करने से नहीं चूके …. बीजेपी प्रत्याशी को भैंस का पड़वा कह डाला …. कहा ये भैंस का पड़वा इनको आप ठीक करें …. जरूरत है …. दल बदलू को आप लोग ऐसे ठीक करो ये जीवन भर दल न बदल पाए …. जो सरकार रहती है उसमें यह पहुँच जाते है।

वहीं मतदाताओं को भी अपना धर्म बताते हुए पूर्व मंत्री पंडित सिंह ने धर्म के नाम पर भी अपने किए गए दान दक्षिणा का भी हवाला दे दिया और उसके भी नाम पर वोट की अपील की …. धर्म का हवाला देते हुए कहा कि मुसलमान भाइयों का वोट कुंटल के हिसाब से अलग रखा है। चुनाव आयोग के जातिगत टिप्पणी न करने संबंधी निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि कुछ भाजपाई बर्गलायेंगे की पंडित सिंह को सब मुसलमान वोट दिए दे रहे हैं …. लेकिन तुम यह सब मत मानना पंडित सिंह भी हिंदू हैं …. एक मंदिर नहीं बची है …. गोंडा में एक भंडारा नहीं बचा है …. गोंडा में एक कोई लक्ष्मी पूजा नहीं बचा है …. एक भी गणेश पूजा नहीं बचा है …. जहां पंडित सिंह आशीर्वाद लेने न पहुंचे हों। पंडित सिंह का बताओ कोई मंदिर का छत होगा तो ₹5000 मंदिर में हमारा लगा है …. कहीं रंगाई हुई होगी तो उसमें हमारा रंग लगा है …. कहीं भंडारा हुआ होगा तो आधा कुंटल हमारा चीनी पड़ा है …. बताओ हमसे बड़ा हिंदू कौन होगा और मुसलमान भाई जो वोट देंगे वह कुंटल में अलग रखा रहेगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: