उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

शत प्रतिशत रहा विद्या मंदिर के छात्रों का परिणाम

प्रबन्ध ने किया माला पहनाकर सम्मानित

गोण्डा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर गोंडा में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा छात्र-छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार शुक्ला ने विद्यालय परिसर पहुंचकर इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस वर्ष विद्यालय में हाई स्कूल में कुल 161 छात्र-छात्राओं में 110 सम्मान सहित तथा 51 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 209 छात्र छात्राओं में 138 सम्मान सहित तथा 55 प्रथम श्रेणी तथा 16 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । इंटरमीडिएट में भैया जिले की वरियता सूची मे शिव बाबू तिवारी 420,  आरती वर्मा 408 निधि तिवारी 400उ अभय सिंह ने 404 अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉप फाइव में अपना स्थान बनाया वहीं हाई स्कूल में बहन साक्षी शुक्ला ने 514 अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम आलोक मणि तिवारी 536 अंकित कुमार 527 कुणाल श्रीवास्तव 527 किशन गुप्ता 522 प्रियांशु आनंद 815 राजन पटेल 524 आदि सफल रहे। 
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य हरिहर प्रसाद शुक्ल, अंबिका प्रसाद पांडेय, दिग्विजय नाथ मिश्र शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य गार्गी दिन बाजपेई बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पुष्पा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: