राष्ट्रीय व्यवसाय

नोकिया भारत में आज लॉन्च कर रही है अपना नया स्मार्टफोन Nokia 4.2, जाने क्या है खासियत

Written by Vaarta Desk

एचएमडी ग्लोबल आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 4.2 लॉन्च करने वाली है। नोकिया 4.2 को पहली बार इसी साल फरवरी में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में पेश किया गया था। नोकिया 4.2 की खासियतों की बात करें तो इस फोन में गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से एक बटन दिया गया है। इसके अलावा नोटिफिकेशन के लिए एक एलईडी लाइट भी दी गई है। बता दें कि नोकिया 4.2 को एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत पेश किया गया है। नोकिया 4.2 का सीधा मुकाबला रेडमी नोट 7 प्रो, रियलमी 3 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी एम30 के साथ होगा।

Nokia 4.2 की कीमत

वैसे तो नोकिया 4.2 की कीमत को लेकर आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन ग्लोबल कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नोकिया 4.2 की कीमत $169 यानि करीब 11,700 रुपये हो सकती है। यह कीमत फोन के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है, वहीं इसके 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,800 रुपये हो सकती है।

नोकिया 4.2 की स्पेसिफिकेशन

फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा। इस फोन में 5.71 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास मिलेगा। इस फोन में 2/3 जीबी रैम और 16/32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलेगा और ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा है f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, पावर बटन में सफेद नोटिफिकेशन लाइट, 4जी, एफएम रेडियो, एनएफसी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में 3000एमएएच की बैटरी मिलेगी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: