अंतर्राष्ट्रीय लाइफस्टाइल व्यवसाय

ईरानी विदेश मंत्री का भारत मे आगमन, चाबहार सहित तेल आपूर्ति पर हो सकती है गम्भीर चर्चा

Written by Vaarta Desk

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को भारत पहुंच गए हैं। जरीफ ईरान से तेल आयात पर खत्म हो रही अमेरिकी छूट और और इससे निपटने के तरीकों पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हाल ही में अमेरिका ने ईरान से तेल आयात करने पर भारत और अन्य सात देशों को मिली छूट को खत्म करने की घोषणा की थी।

सूत्रों के मुताबिक, वार्ता में इस मुद्दे का प्रभावी समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी। 2 मई को छूट खत्म होने के बाद भारत ने कहा था कि वह देश की ऊर्जा सुरक्षा, वाणिज्यिक और आर्थिक हितों के आधार पर इससे निपटेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि अमेरिका के फैसले के बाद भारत इससे निपटने को पूरी तरह तैयार है। सूत्रों ने कहा कि इस बैठक में चाबहार बंदरगाह का मुद्दा भी उठने की उम्मीद है

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: