अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

ट्विंकल हत्यारों को दी जाये फ़ांसी, राष्ट्रीय युवा संघ ने उठाई मांग

राष्ट्रीय युवा संघ ने ट्विंकल शर्मा को दी श्रद्धांजलि

गोंडा। एक परिवार की खुशी को पूरी तरीके से मातम में तब्दील करने वाली घटना ने सिर्फ एक परिवार को ही नहीं वरन पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, एक परिवार का सबसे बड़ा धन होता है उसके बच्चे,जो उनके आंगन की किलकारी होते हैं मगर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जो घटना हुई वह पूरी तरीके से मानव समाज के लिए शर्मसार करने वाली थी। लेकिन सवाल अभी जिंदा है कि क्या आरोपियों को फांसी की सजा मिलेगी इसी सजा की मांग को लेकर सायंकाल 8 बजे जिले के ऐतिहासिक गांधी पार्क में नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ गोंडा इकाई द्वारा ट्विंकल शर्मा एवं हमीरपुर की बिटिया को श्रद्धांजलि देते हुए दोषियों को फांसी की सजा के लिए सरकार से मांग की। और इस अवसर पर सभी के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र पांडेय हलचल ने कहा कि  यदि इस तरह की घटना निरंतर होती रहेगी तो पूरा भारत आत्मग्लानि से चिंतित हो उठेगा। उन्होंने कहा कि हमे यानि समाज को इन विशिष्ट मुद्दों पर स्वयं जागरूक होना पड़ेगा।

मीडिया प्रभारी अरुण मिश्र ने कहा कि बच्ची के परिवारजनों को तुरंत इंसाफ मिले व आरोपियों को फाँसी दी जाए ताकि भविष्य में ऐसा करने की कोई हिम्मत न करे। इस श्रद्धांजलि सभा में श्रीमती गुंजन, श्रीमती प्रिया पाठक , मीडिया प्रभारी अरुण मिश्रा, राजन पांडे, रूप गुप्ता, मनीष सिंह, दिलीप मिश्रा सहित नन्हे मुन्हे बच्चों ने अश्रुपूरित नेत्रों से श्रंद्धांजलि अर्पित की।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: