उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

ट्रेन के नीचे आई महिला, आर पी ऍफ़ कर्मियों ने बचाई जान

गोण्डा ! पानी पीने के लिए ट्रैन से उतरी महिला को जान के लाले पड़ जाएंगे ये उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा, जी हाँ लेकिन गोंडा स्टेशन पर सतर्क आर पी ऍफ़ कर्मियों की तत्परता और चौकस निगाहों ने महिला को सकुशल बचा लिया !
घटना गोंडा जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर उस समय घाटी जब  बुधवार को ट्रेन नंबर 04036 (छपरा – आनंदविहार एक्सप्रेस समर स्पेशल) दोपहर 14:19 बजे आकर खड़ी हुई निर्धारित स्टॉपेज के पश्च्यात ट्रैन जैसे ही खुली तो उक्त ट्रैन के s-5 कोच की बर्थ 26 पर यात्रा कर रही महिला यात्री चाँदमती w/o लालबाबू कुशवाहा निवासी ग्राम बभनौली जनपद सिवान बिहार मोबाइल नंबर 8368689492  pnr नंबर 2525798399 पानी पीने के लिए ट्रेन से नीचे उतरी थी, चलती ट्रेन में चढ़ने के क्रम में अनियंत्रित होकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के गैप से नीचे चली गयी तत्काल प्रभारी निरीक्षक गोण्डा द्वारा एस आई ललितेश सिंह ए एस आई लाल साहब एवम स्टाफ की मदद से ट्रेन में चैन पुल्लिंग करवाकर ट्रैन को रुकावया गया एवं ट्रैन के नीचे से महिला को बाहर निकलवाया गया, महिला के सर पर काफी चोट लगी थी जिसे रेलवे चिकित्सक की मदद से प्रथम उपचार दिलवाकर 108 एम्बुलेंस मंगवाकर जिला अस्पताल गोण्डा महिला इमरजेंसी वार्ड  में भर्ती करवाया गया एवम उनके परिजनों को सूचना दी गयी,  महिला के अस्पताल जाने तक महिला आरक्षी प्रीति दुबे एवम नर्वदा मिश्र ने घायल महिला की देखभाल की
यदि समय रहते इस दुर्घटना  में आर पी ऍफ़ द्वारा तत्काल कार्यवाही नही की जाती तो महिला यात्री के साथ बड़ी घटना हो सकती थी आर पी ऍफ़ गोण्डा के इस अच्छे और तत्परतापूर्वक किये गए कार्य को सभी रेल यात्रियों एवम स्टेशन स्टाफ ने काफी प्रसंशा की ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: