उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

सड़क हादसों पर सजग हुई सांसद हेमा मालिनी, लोगो को अभियान चला करेंगी जागरूक

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के अनुरोध पर सांसद ने लिया निर्णय

मथुरा ! ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मथुरा के सांसद श्रीमती हेमा मालिनी से मुलाकात की l

मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने सांसद हेमा मालिनी को अवगत कराया कि हर साल ने हमारे देश में हर वर्ष लगभग 200000 लोगों की जान सड़क हादसों में चली जाती है जबकि हमारे उत्तर प्रदेश में हर वर्ष 17000 लोग सड़क हादसों सड़क हादसों में जाने चली जाती है l और मथुरा में हर वर्ष 600 से लेकर 800 लोग सड़क हादसों में मर जाते हैं जोकि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक है समझा है l किसी के साथ इस तरह की घटना ना हो उसके लिए पिछले 7 वर्षों से अपनी मुहिम चला रखी है क्योंकि जिंदगी अनमोल है उसे बचाना हम सबके जिम्मेदारी है l

प्रतिनिधिमंडल की बात को सांसद ने गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद अपनी को भी इस मुहिम में जोड़ने की बात कही और आगे इस मुहिम में शामिल होने के लिए अपनी इच्छा इच्छा जाहिर की l प्रतिनिधिमंडल ने उनका अनुरोध स्वीकार करते हुए मथुरा की सांसद को अपनी मुहिम में शामिल कर लिया है और आगे की मुहिम में सांसद रहेंगी शामिल l

प्रतिनिधिमंडल में ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित. नारी शक्ति की उड़ान महिला संगठन की अध्यक्ष कुमारी नीतू यादव पूनम सिंह सुनीता सिंह विदेश बुलबुल आदि उपस्थित रही l

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: