उत्तर प्रदेश धर्म लाइफस्टाइल

मुड़िया पूनो मेला हेतु प्रशासन ने खींचा यातायात व्यवस्था का खाका, ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति ने दी बधाई

मथुरा ! ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित जिला प्रशासन के द्वारा बनाई गई यातायात व्यवस्था प्लान पर दी बधाई l जिससे जाम से लोगों मिलेगी मुक्ति l जो इस प्रकार है राजकीय मुड़िया मेला गोवर्धन, मथुरा में यात्रियों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन को द्रष्टिगत रखते हुए मेला अवधि में दिनाँक 11-7-2019 से 17-7-2019 तक निम्न प्रकार से यातायात व्यवस्था लागू की जाती है —–

A- रोडवेज बसों का परिचालन नया बस अड्डा , रेलवे ग्राउंड धौली प्याऊ, तथा मंदी समिति परिसर हाइवे (N.H.-2) से किया जाएगा |

  • मथुरा से डींग व भरतपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन, जो गोवर्धन दर्शन/परिक्रमा हेतु नहीं जा रहे हैं, भरतपुर तिराहा(थाना हाइवे के निकट) से जाजमपट्टी होते हुए भरतपुर की ओर जायेंगे। किसी भी दशा में गोवर्धन चौराहे या मंडी चौराहे से गोवर्धन या सौंख की तरफ नहीं जायेंगे। इसी प्रकार भरतपुर से आने वाला कोई भी वाहन, जो दर्शन हेतु गोवर्धन नहीं आ रहा है, वह गोवर्धन की ओर नहीं आयेगा।

  • सबसे पहले दानघाटी मन्दिर की ओर पड़ने वाली पार्किंग स्थलों पर पार्किंग कराई जायेगी। ततपश्चात उसी क्रम में शेष पार्किंग स्थलों की पार्किंग कराई जायेगी।

  • रोडबेज बस आदि बड़े वाहन अडींग बाई पास होकर गोवर्धन की ओर जायेंगे। किसी भी दशा में अडींग कस्बे में प्रवेश नहीं करेंगे।

  • गोवर्धन की ओर

  • मथुरा की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे/चार पहिया वाहन, गोवर्धन बाई पास होते हुए गोवर्धन बाई पास से सौंख रोड होते हुए मथुरा की तरफ जायेगे|

  • मथुरा से डींग व् भरतपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन, जो गोवर्धन दर्शन/परिक्रमा हेतु जा रहे हैं, भरतपुर तिराहा (थाना हाइवे के निकट) से जाजमपट्टी होते हुए भरतपुर की तरफ जायेगे| किसी भी दशा में गोवर्धन चौराहे या मण्डी चौराहे से गोवर्धन या सौंख की तरफ नहीं जायेगे| इसी प्रकार भरतपुर की तरफ से आने वाला कोई भी वाहन जो दर्शन हेतु गोवर्धन नहीं आ रहा है, वह गोवर्धन की तरफ नहीं आएगा|

  • सबसे पहले दानघाटी मन्दिर की ओर पड़ने वाले पार्किंग स्थलों पर पार्किंग करायी उसके बाद उसी क्रम में शेष पार्किंग स्थलों की पार्किंग कराई जायेगी|

  • रोडवेज बस आदि बड़े वाहन अडींग वाई पास होकर गोवर्धन की ओर जायेंगे| किसी भी दशा में अडींग कस्बे में प्रवेश नहीं करेंगे|

  • गोवर्धन की ओर से जाने वाले उपर्युक्त वाहन दर्शन/परिक्रमा के पश्चात वापस गोवर्धन चौराहे की ओर नहीं लोटेंगे बल्कि गोवर्धन सौंख बायीं -पास होते हुए मण्डी समिति चौराहे की तरफ जायेंगे|

  • छटीकरा राधा कुण्ड मार्ग से छोटे वाहन राधा कुण्ड की ओर आयेगे| छटीकरा तिराहे से राधाकुण्ड की तरफ किसी भी दशा में बस, ट्रक आदि बड़े वाहन नही आ सकेंगे|

  • डींग, भरतपुर की तरफ से आने वाले पार्किंग स्थलों से वापस डींग की ओर जा सकेंगे|

  • कुम्हेर, राजस्थान की तरफ से तथा जाजमपट्टी, मगोर्रा की ओर से गोवर्धन की ओर आने वाले वाहनों में से जुगाड़, ट्रैक्टर, प्राइवेट बस आदि बड़े वाहनों को गोवर्धन की ओर नहीं आने दिया जाएगा|

B- (बारिश की दशा में रोडवेज बसें पूर्ववत चलेंगीं| छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था में निम्न बदलाव किया जाएगा) –

  • बारिश के कारण नियत पार्किंग अनुपयोगी होने की दशा में ठोस व् पक्के स्थान वाले पार्किंग स्थलों में ही पार्किंग कराई जायेगी|

  • उसके उपरान्त शेष वाहनों को सडक पर एक लें में पार्क कराया जाएगा|

  • मथुरा गोवर्धन रोड पर अडींग वाई पास (गोवर्धन साइड) से ही वाहन रोड पर खड़े कराए जायेगे|

  • दिल्ली, हरियाणा की ओर से आने वाले वाहन कोसी, नंदगांव बरसना-छाता रोड तिराहा (नींम गांव पार्किंग के निकट) से छाता की ओर मोड़ कर उसी रोड पर एक लाइन (वांयी लेन) में पार्क कराये जायेगे तथा वापसी भी उसी दिशा में आगे बढ़ाकर छाता मार्ग से NH2 पर किया जायेगा।

  • बरसात की दशा में पार्किंग व्यवस्था असफल होने की दशा में निम्न स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था करायी जायेगी *

1- बस स्टैंड, गोवर्धन
2- एकता तिराहे से परिक्रमा मोड़ तक
3- सौंख रोड से वाईपास से पूंछरी का लोटा तक वाईपास तक एक तरफ पार्किंग करायी जाएगी।
4- डींग रोड से पूंछरी का लोटा बैरियर तक राजस्थान से आने वाले वाहन एक तरफ पार्किंग करायी जायेगी।
5- मंडी समिति के अंदर थाना हाइवे अंतर्गत NH2 पर वाहन पार्किंग करायें जायेंगे तथा उक्त वाहनो की सवारियां रोडवेज बसों से ही यात्रा करेंगे।

  • मार्ग- वार पार्किंग व्यवस्था *
    सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 44 स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाये गए हैं——

1- मथुरा गोवर्धन मार्ग(गोवर्धन चौराहा-अडींग बाईपास-गोवर्धन) P-1 से P-15

2- गोवर्धन-सौंख-मंडी चौराहा मार्ग (ब्लॉक तिराहा-राजीव तिराहा-सौंख कस्बा-मंडी समिति चौराहा P-16 से P-19 तक।

3- गोवर्धन एकता तिराहा से राधा कुंड मार्ग(विंग्स्टन होटल के सामने वाला मार्ग) P-20 से P-22
4- राधा कुंड छटीकरा मार्ग ➡️ P-23 से P- 27
5- गोवर्धन-बरसाना/छाता रोड➡️ P-28 से P-35
6- गोवर्धन- डींग रोड➡️ P- 36 से P-42
7- मथुरा शहर में रोडवेज बसों हेतु पार्किंग व्यवस्था➡️ P-43 है l

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: