उत्तर प्रदेश धर्म लाइफस्टाइल

आर ओ के शुद्ध जल से होगा श्रद्धालुओं का स्वागत, ब्रज यातायात एवं जागरूकता समिति की अनूठी पहल

प्याऊ पर किया गया 50,000 लीटर पानी का वितरण 

मथुरा ! पूर्णिमा के दिन गोवर्धन में लगने वाले उत्तर भारत के सबसे बड़े मेले में पूरे देश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होने के लिए आते हैं l लोग रेलगाड़ी से सबसे अधिक संख्या में मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आते है l लोगों की सबसे अधिक संख्या में आने के कारण लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाता है l जिससे लोग इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए परेशान हो जाती हैं l

पीने के पानी की इस समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति पिछले 4 सालों से रेलवे की सेकंड एंट्री पर ठंडा आरो का पीने का पानी उपलब्ध करवाती आ रही है l इस वर्ष 2019 को भी 2 दिन के लिए पीने का पानी समिति की तरफ से उपलब्ध करवाया जा रहा है l टीम कड़ी मेहनत के साथ दिन रात अपना बेहतर काम करते हुए 2 दिन के अंदर 50000 लीटर आरो का पानी बांटा गया

इस अवसर पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष व वार्ड नंबर 66 की पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा ,मनोज शर्मा ,मनोज उपाध्याय, कु ओजस्विनी शर्मा ,तेजस्व शर्मा, विपिन चाहर ,अखिलेश कुमार शर्मा, नरेंद्र दीक्षित, मोंटू चौधरी, ऋतिक उपाध्याय जय उपाध्याय ,सुशील शर्मा ,रवि चौधरी ,योगेश चौधरी राज चाहर ,अमित शर्मा मुनेश गौड़ ,राहुल शर्मा आदि लोगों ने 2 दिन तक जल सेवा में सहयोग किया l

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: