उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ प्रसाशन की बड़ी कार्यवाही, समाप्त होगीं बीपीएम व बीसीपीएम की सेवाएं

स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों केे खिलाफ डीएम ने की कार्यवाही
गोण्डा  ! स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में डीएम ने ब्लाकों पर तैनात लापरवाही बरतने वाले बीसीपीएम, बीपीएम व कम्प्यूटर आपरेटरों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। पिछले सप्ताह आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निर्देश के बावजूद अपेक्षित सुधार न करने वाले कर्मचारी अब सीधे डीएम के निशाने पर आ गए हैं जिनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही होने जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की योजनावार समीक्षा के पहले दिन डीएम व सीडीओ ने ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस की समीक्षा की तो ज्ञात हुआ कि जिले के स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर वजन मशीनें, थर्मामीटर, यूरीन टेस्ट किट, रक्त चाप मापक यंत्र, आयरन की गोलियां आदि जैसे जरूरी उपकरण ही नहीं है। डीएम ने हैरानी व्यक्त करते हुए पूछा कि जबकि स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपकरण ही नहीं हैं तो वीएचएनडी का क्या मतलब और फर्जी रिपोर्टिंग क्यों की जा रही है। समीक्षा में ब्लाकों पर तैनात बीपीएम, बीसीपीएम व कम्प्यूटर आपरेटरों की लापरवाही पाई गई। डीएम ने पण्डरीकृपाल के बीपीएम तथा मनकापुर, मसकनवा व कटरा बाजार के डाटा एन्ट्री आपरेटरों की सेवाएं तत्काल समाप्त करने के आदेश दिए हैं।
इसके अलावा ड्यू लिस्ट न बनाने वाली जिले की सभी आशाओं की सेवाएं एक सप्ताह के अन्दर समाप्त करने व बिना काम किए हुए आशाओं को भुगतान करने के लिए जिम्मेदार ब्लाकों के अधिकारियों से रिकबरी कराने के आदेश दिए हैं। समीक्षा में डीएम कोे ब्लाकों से गलत रिपेाटिंग की सूची उपलब्ध करा दी गई। मीटिंग में जब डीएम ने ब्लाकवार समीक्षा शुरू की तो उपलब्ध कराए गए डाटा के विपरीत जवाब आए जिससे नाराज डीएम ने बीपीएम व बीसीपीएम के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं। इसके अलावा वीएचएनडी सेशन की समीक्षा में ज्ञात हुआ कि हलधरमऊ, तरबगंज व बेलसर में वीएचएनडी के सेशन नहीं हुए। जिले की ज्यादातर ग्राम पंचायतों में वीएचएनसी का खाता जो कि ग्राम प्रधान व आशा का संयुक्त खाता होता है, खोला ही नहीं गया है जिससे स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन में दिक्कत आ रही है। इसी प्रकार टीकाकरण का प्रतिशत 83 प्रतिशत पाया गया। डीएम ने शत-प्रतिशत टीकाकरण न होने व ड्यूलिस्ट अपडेट न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया है तथा निर्देश के बावजूद सुधार न करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में सीडीओ आशीष कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 देवराज, डीपीएम अमरनाथ, डीसीपीएम डा0 आर0पी0 सिंह, डीएमसी यूनीसेफ शेषनाथ सिंह, सहित यूपी टीएसयू, डीडीएम, ब्लाकों के बीपीएम व बीसीपीएम उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: