अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

आरपीएफ की बडी कामयाबी, 41 बोरी यूरिया सहित चार चोरों को लिया अपनी गिरफत में

गोण्डा। मालगोदाम पर खडी यूरिया की रैक से चोरी कर खाद को बेचने के आरापियों को रंगे हाथ पकड आरपीएफ गोण्डा ने आज बडी कामयाबी हासिल की।

आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ टीम द्वारा शनिवार को करनैलगजं रेलवे स्टेशन पर पूर्व में सिग्नल उपकरणों के साथ की गयी छेडछाड की घटना की जांच के लिए गयी हुयी थी इसी समय सुभागपुर स्थित मालगोदाम पर तैनात कांस्टेबल सुभाष राय द्वारा जानकारी मिली कि मालगोदाम से एक पिकप वाहन जिस पर खाद की कुछ बोरिया लदी है तेजी से आरपीएफ चैकी की तरफ गयी है संभव है उसमें चोरी की गयी खाद हो। जानकारी मिलने पर तत्काल जाचं में लगी पूरी टीम मालगोदाम पहुचीं जहा लाइन नम्बर छह में डाउन सुभागपरु मालगाडी का लोडेड खाद का रैक खडा दिखाई दिया, जांच की गयी तो पता चला कि रैक का अंतिंम कोच 69940 एसई का आफ साइड का दरवाजा खुला हुआ था ओर अंन्दर से कुछ बोरे गायब दिखाई दे रहे थे।

तत्काल मुखबिरों को सर्तक करने पर पता चला कि एक पिकप वाहन जिसका नम्बर यूपी 40 टी 4353 जिस पर खाद की कुछ बोरिया लदी है तेजी से डीएम कार्यालय की ओर गयी है। इसके कुद देर बाद जानकारी मिली कि उक्त पिकप वाहन करनैलगंल के मोहल्ला सकरौरा में अनिल जायसवाल के घर के पास खडी है और वही पर कुछ लोग अनिल जायसवाल से बातें कर रहे हैं है यदि तुरंत पहुचा जाये तो सभी को रंगे हाथों पकडा जा सकता है।

मिली जानकारी पर सभी स्टाफ मौके पर पहुचें तो देखा गया कि छह व्यक्ति उक्त वाहन से बोरे निकाल कर एक घर के अन्दर रख रहे थे जहंा स्टाफ के त्वरित प्रयास से चार लोगो को पकड लिया गया और दो आदमी भागने में कामयाब हो गये, युरिया की बोरियो की गिनती की गयी तो वे 41 मिले, युरिया के सम्बंघ में कोइ्र वैघ प्रमाण न दिखा पाने पर सभी चार आरोपियों क्रमशः कुवारें, राकेश, पुत्तू, अनिल जायसवाल,को हिरासत में ले लिया गया फरार आरोपियों की जानकारी करने पर उनका नाम विनोद, छोटकउ, बताया गया, सभी हिरासत में लिये गये आरोपियों को आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया जहां उनके विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक लाल साहब सिंह को सौंपी गयी।

श्री कुमार ने बताया कि इस सफलता में उपनिरीक्षक राणा प्रताप सिंह, कांस्टेबल ब्रहमानन्द राय, धर्मेन्द यादव, महेश वर्मा, राकेश धर दूबे, सुभाष चन्द्र, निरीक्षक अमित कुमार राय, जयंत कुमार, उपनिरीक्षक कैलाश प्रसाद का सहरानीय योगदान रहा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: