अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा संस्कृति

उजागर हुआ जिला जेल का भ्रष्ट कारनामा, भाइयों को राखी बांधने आई बहनों से की जा रही अवैध वसूली

छुट्टी के दिन मुलाकात करा जेल अधीक्षक दे रहे मानवता की दुहाई

गोण्डा ! एक तरफ जहां पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्यौहार खुशहाली और पूरे सौहार्द के साथ मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के गोंडा से जो खबर निकल कर सामने आई है उसमें भाई बहन के पवित्र रिश्ते के तौर पर मनाया जाने वाला त्यौहार रक्षाबंधन कलंकित हो रहा है और इस त्यौहार को कलंकित करने का काम कोई और नहीं बल्कि जिले का जेल प्रशासन ही कर रहा है !

जनपद के जिला जेल में निरुद्ध अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनों से यहां के जेल प्रशासन ने अवैध वसूली जारी कर रखी है जेल परिसर में ही स्थित कंप्यूटरीकृत मुलाकात पर्ची कक्ष में बैठा युवक मुलाकात करने वाली हर मां बहनों से 5 रुपये से लेकर ₹20 की अवैध वसूली कर रहा है !

उत्तरप्रदेश ही नही देश कर विभिन्न हिस्सों से रक्षाबंधन के पर्व पर अपने भाइयों की सूनी कलाइयों पर अपने प्यार की राखी बांधने आई बहनों से जेल प्रशासन द्वारा की जा रही ईद अवैध वसूली की तस्दीक तब हुई जब हमारे खुफिया कैमरे ने इस कक्ष से अवैध वसूली के साथ काटी जा रही पर्ची की पूरी वारदात को रिकॉर्ड कर लिया!

जेल में अपने भाई को राखी बांधने आई बहन श्रुति पांडे ने बताया कि हम अपने भैया को राखी बांधने आए हैं और हमने ₹5 की पर्ची कटवाई है हमको यह पता भी है कि यहां निशुल्क है लेकिन फिर भी पर्ची काटने अंदर जाने और सामान के पहुंचाने तक की हर एक काम के लिए पैसा देना होता है वह चाहे जेल के बाहर हो या फिर जेल के अंदर !

वही एक और बहन रीता ने अपने हाथ में ₹10 का नोट दिखाते हुए बताया कि वह भी अपने भाई को राखी बांधने आई है और यहां ₹10 देकर पर्ची कटायेगी तभी उसे अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने की अनुमति मिलेगी !

जेल प्रशासन की अवैध वसूली के इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जब जेल अधीक्षक से बात की गई तो पहले तो उन्होंने त्यौहार छुट्टी का दिन होते हुए मानवता की दुहाई की बात कही और कहा कि छुट्टी होने के बाद भी हम उन बहनों से मुलाकात करवा रहे हैं हालांकि जब जेल अधीक्षक से वसूली की पूरी वारदात को कैमरे में कैद होना बताया गया तो उन्होंने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए रटे रटाई अंदाज में सही कहा कि वीडियो के सामने आएगा तो जांच कराकर पूरी कार्रवाई की जाएगी कंप्यूटरीकृत पर्ची कक्ष के बारे में जब एसके सिंह से पूछा गया तो उन्होंने जेल मैनुअल मैं कोई ऐसी बात ना होते हुए कहा कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: