अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

झूलेलाल महोत्सव पर दबंगो का हमला, कानून व्यवस्था पर तमाचा

महिलाओं से अभद्रता, कई राउंड फायरिंग

गोंडा ! जनपद में एक बार फिर दबंगों का कहर देखने को मिला है …. इस बार दबंगों का कहर धार्मिक आयोजन के दौरान देखने को मिला हालांकि पूरा मामला वंही लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

मामला गोंडा के झूलेलाल महोत्सव का है जहां पर कुछ दबंग शराब के नशे में पहुंचते हैं और धार्मिक आयोजन में आई महिलाओं के साथ अभद्रता छेड़छाड़ करते है …. जिसका विरोध वहां मौजूद लोगों व महिलाओं द्वारा करने पर दबंग अपनी दबंगई दिखाते हुए महिलाओं से बदतमीजी करते हैं और वहां मौजूद लोगों को डराने के लिए हवाई फायरिंग करते हैं। विरोध कर रहे हैं लोगों के साथ दबंग बेखौफ होकर मारपीट भी करते हैं फिलहाल दबंगों की दबंगई वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्जकर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। बदमाशों और दबंगों द्वारा खुलेआम की जा रही इस तरह की वारदातों के कारण यह कहा जा सकता है कि गोंडा में कानून व्यवस्था अपने सबसे निचले स्तर पर है।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह एक युवक ने अपने कमर से असलहा निकाल कर हवाई फायरिंग की और फिर बाद में पीछे से एक दूसरे युवक ने पहले युवक के कमर में लगे असलहे को निकालकर दोबारा फायरिंग की तो वही फायरिंग के बाद दूसरे फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह दो युवक एक युवक को घसीटते हुए ले जा रहे हैं और उससे हाथापाई भी कर रहे हैं। पीड़ित युवक रॉबिन ने बताया कि धर्मशाला में चल रहे समारोह के दौरान तीन युवक आयोजन में से एक ने पहले बाहर फायरिंग की और फिर धर्मशाला के अंदर जाकर तीन फायर किए …. मेरे व मेरे एक मित्र के द्वारा रोके जाने पर इन्होंने मेरे मित्र को घसीटा और बाहर ले जाकर काफी मारपीट की उसके साथ …. जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई …. फुटेज लेकर हमने एसपी से मुलाकात की है और पुलिस ने कारवाही की बात कही है। इस पूरे दुस्साहसिक कांड पर जिले के एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है और नामजद तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्जकर मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: