अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

सम्पूर्ण समाधान दिवस से अनुपस्थित रहे आठ अधिकारी, माँगा गया स्पष्टीकरण, मण्डलायुक्त और डीआईजी ने तहसील करनैलगंज में किया औचक निरिक्षण

Written by Vaarta Desk

डीएम व एसपी ने तहसील सदर में सुनीं फरियादियों की शिकायतें

अस्तित्व खो रहे तीन तालाबों को नहर से जोड़ने के लिए विधायक सदर ने की पहल

गोण्डा ! मंगलवार को जिले की चारों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार व डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र डा0 राकेश सिंह ने तहसील करनैलगंज में औचक पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस का निरीक्षण किया। वहीं जिले की तहसील सदर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल व एसपी आर0के0 नैयर ने विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह की उपस्थिति में जन शिकायतें सुनीं। तहसील करनैलगंज पहुंचते ही मण्डलायुक्त ने अधिकारियों की उपस्थिति चेक की जिसमें मौके पर आठ अधिकारी राजस्व निरीक्षक परसपुर, चांदपुर, बालपुर हजारी व धोबहाराय, प्रभारी चिकित्साधिकारी कटरा बाजार व हलधरमउ, पूर्ति निरीक्षक परसपुर तथा एई जल निगम बिना सूचना अनुपस्थित मिले। मण्डलायुक्त ने अनुपस्थित सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके बाद उन्होने लम्बित शिकायतों की समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्बित शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

वहीं जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में तहसील सदर में हुआ। इस बीच विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर अधिकारियों के साथ जनशिकायतें सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण समाधान  दिवस में विधायक सदर ने विकासखण्ड झंझरी के तीन बड़े तालाबों वीरपुर विसेन का कंजड़ा तालाब, मल्थुआ सहजोत का रायपुर तालाब तथा डंड़वा कानूनगों अन्तर्गत सोतिया तालाब को आसपास से जाने वाली नहरों से जोड़कर उनका अस्तित्व बचाने के लिए प्रस्ताव जिलाधिकारी को दिया है। भवानीपुर खुर्द निवासी बेलभद््दर की वरासत दर्ज करने पर वहां के लेखपाल को चार्जशीट देने के निर्देश दिए गए हैं। बेसियाचैन के ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से डीएम से शिकायत किया कि कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है। इस पर डीएम ने डीएसओ को जांच सौंपी है। राम निवास वर्मा ने शिकायत किया कि ग्राम प्रधान द्वारा तालाब के जीर्णोद्धार तथा हाट बाजार के नाम पर कई लाख का फर्जी भुगतान कर दिया गया है। डीएम ने मामले की जांच डीपीआरओ को दी है। समाधान दिवस में गुड़िया पत्नी दिनेश निवासी रूद्रगढ़ नौसी धानेपुर ने प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने केसीसी बनवाने के बहाने उसकी जमीन बैनामा करा ली। इस प्रकरण में एसपी ने एसओ धानेपुर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। समाधान दिवस के बाद डीएम ने विभिन्न विभागों की लम्बित शिकायतों की समीक्षा की तथा जिम्मेदार अधिकारियों को लम्बित शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने  की चेतावनी दी है। डीएम ने कहा कि यदि फरियादी एक ही शिकायत लेकर बार-बार आता है उसका विश्वास प्रशासन के प्रति कम होता है इसलिए जनता को न्याय देने के लिए सभी अधिकारी संजीदा होकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करें। उन्होने निर्देश दिए कि बिना शिकायतकर्ता को सुने शिकायतों का निस्तारण न किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 218 श्किायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

इस दौरान सीडीओ आशीष कुमार, सीएमओ डा0 मधु गैरोला, एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव, सीओ कृृपाशंकर कनौजिया, डीएसओ, डीपीआरओ, डीडी एग्रीकल्चर, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एलडीएम, जिला गन्ना अधिकारी, एक्सईएन जल निगम, विद्युत व नलकूप, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएसए, डीआईओएस, एसओसी, नायब तहसीलदार इवेन्द्र व एसडी तिवारी तथा अन्य उपस्थित रहे।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: