उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म संस्कृति

पित्तरों का विसर्जन कर श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई डुबकी

Written by Vaarta Desk

(संतोष कोहली)

परसपुर बाजार (गोण्डा) ! पित्र पछ के अंतिम दिन आज सनातन धर्म के अनुवाइयों ने भौरी गंज घाट पर पवित्र सरल सलिल सरयु नदी में स्नान कर पितरों को भाव पूर्ण विदाई दी।

बतातें चलें की पितृ पक्ष के पखवाड़े में सनातन धर्म के अनुवाइयों द्वारा पन्द्रह दिनों तक स्नानोंपरान्त् तर्पण आदि करके ब्राम्हणों को भोजन कराया जाता है।

पित्तरों को समर्पित इस पखवाड़े के अंतिम दिवस अमावस्या को पवित्र पावनी नदियों में स्नान ध्यान के उपरान्त् दान दक्षिणा देकर पितरों को विदा किया जाता है।

भौरीगंज घाट सहित कटरा घाट करनैगंज में लोंगो की भारी भीड़ रही सुबह चार बजे से ही लोग स्नान करने पहुँचने लगे थे जहाँ दोपहर तक अनवरत भीड़ लगी रही ।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: