अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

प्रदेश में युवकों की हो रही हत्याओं के विरोध में टीम संघर्ष ने किया प्रदर्शन

गोण्डा ! प्रदेश में हो रहे निर्दोष युवाओ की हत्याओं एवं लचर कानून व्यवस्था को लेकर टीम संघर्ष के युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन कर जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे मेराज अहमद ने कहा कि निरन्तर किसी ना किसी जिले मे रोजाना हत्याएं हो रही है। झांसी मे एक युवा पुष्पेन्द्र यादव की पुलिस द्वारा संदिग्ध रूप एंकाउन्टर का रूप देकर उसकी हत्या कर दी गयी और उसके शव का भी अंतिम संस्कार स्वयं पुलिस द्वारा परिवारजनों से ना कराकर पुलिस द्वारा गुपचुप तरीके से करा दिया गया जो कि साफ़ साफ़ प्रदेश के पुलिसकर्मियों की मनमानी को प्रदर्शित करता है।

छात्र नेता अभिषेक तिवारी ने बताया कि प्रदेश में आए दिन लगातार हत्या हो रही है जो कि सरकार के सुशासन व राम राज्य की झूठी कहानी की पोल खोल रही है। प्रधान दीपू यादव ने कहा कि अपराधियों द्वारा बंदायू में बृजपाल मौर्या की हत्या, मऊ में शिक्षिका रेखा राय की हत्या,कानपुर में शोएब खान की हत्या, बस्ती में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी की दिनदहाडे निर्मम हत्या कर दी गयी जो कि प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ साथ पुलिस विभाग की लापरवाही को भी प्रदर्शित करता है।

समाजसेवी विनय यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह बेखौफ होकर हत्या कर रहें हैं और पुलिस उनको संरक्षण दे रही है तथा निर्दोष लोगो को अपराधी बता कर उनका एनकाउंटर कर रही है।

युवाओं ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाए एवं एंकाउन्टर के नाम पर निर्दोषों पर हो रही कारवाई पर तुरंत रोक लगाई जाए साथ ही साथ संबंधित पुलिस अफसरों पर आवश्यक कार्रवाई की जाए व सभी मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा व एक एक नौकरी मुहैया कराई जाए।

ज्ञापन में सादिक ज़फ़र, आबिद खान,पवन दुबे, डीके यादव, देवेन्द्र प्रजापति, रवि मिश्रा, इसरार खान,शोयब अख्तर, सत्यम पांडे, शैलु सिंह, अभिषेक सिंह, फरीद, सुभाष गौतम, संजय यादव, राजू पांडे सहित टीम संघर्ष के सभी सदस्य मौजूद रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: