उत्तर प्रदेश राजनीति लाइफस्टाइल

लापरवाह पुलिस अधिकारियों को किया जाएगा दंडित – रामशंकर कठेरिया

Written by Vaarta Desk

डाँ0 एस.बी.एस. चौहान

_औरैया ! जनता के साथ पुलिस अच्छा व्यवहार करे। पुलिस पूरी निष्पक्षता और इमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सभी जनप्रतिनिधियों की बातों पर अवश्य गौर किया जाए। लापरवाह पुलिस वालों को किया जाएगा दंडित।

उक्त निर्देश बुधवार को लोकसभा इटावा क्षेत्र के सांसद व अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया ने उनकी अध्यक्षता मे जिला मुख्यालय सभागार में कानून व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में पुलिस अधिकारियों को दिये।

सांसद ने पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए यदि थाने में कोई पीड़ित व्यक्ति न्याय मांगने के लिए आता है उसे पानी पिलाया जाए और आराम से बैठा कर उसकी समस्या सुनी जाए जिससे जनता के बीच में पुलिस के प्रति अच्छा संदेश जा सके। आप लोग जनता के बीच में से कुछ व्यक्तियों को अपने साथ जोड़ कर अपना नेटवर्क मजबूत करें जिससे कोई भी घटना होने से पहले आपको मालूम हो सके और अपराधो पर अंकुश लगाया जा सके।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जोर देकर कहा कि आप लोग पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी से अपने दायित्व को निर्वहन करें अन्यथा दंडित करने में कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर थाने में कोइ भी वर्तमान या पूर्व का जनप्रतिनिधि आता है उसकी बात जरूर सुनी जाए।

बैठक में मौजूद जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जनता की जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं उस पर विशेष ध्यान दिया जाए। कई बार छोटी-छोटी शिकायते एक बड़ा रूप धारण कर लेती हैं। जनता के साथ मिलकर अपने दायित्व को निर्वहन करें। हम लोग जनता के सेवक है इसीलिए जनता की प्रत्येक समस्याओं का निदान करना हमारा कर्तव्य है।

पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थाने के अंदर कोई भी दलाल नहीं दिखना चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर आता है उसे ईमानदारी से उस पर कार्यवाही की जाये।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: