उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म संस्कृति

गौ माता की उतारी गई आरती, लगाया गया गुड़ पूड़ी का भोग

करुणा गौशाला सेवा समिति के तत्वावधान में गोपाष्टमी कार्यक्रम आयोजित

गोण्डा। “करुणा गौशाला सेवा समिति” ग्राम सिसवा, पोस्ट झिलाही, तहसील मनकापुर, जिला गोण्डा के तत्वावधान में गोपाष्टमी महापर्व, गौभक्त सम्मान समारोह एवं 53वां ऐतिहासिक गौभक्त श्रद्धाजंलि समारोह का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष राम हौसला शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ओम प्रकाश पाण्डेय का स्वागत अभिनंदन किया। गौशाला के संचालक विद्या प्रसाद शुक्ल ने गायों की आरती उतारी और पूजन अर्चन किया व गायों को गुड़ पूड़ी का भोग लगाया।

गायो के प्रति श्रद्धा प्रेम रखने वाली मधु बहन ने मुंबई महाराष्ट्र से कार्यक्रम के लिए समिति को बधाई दी तो सुनीता केडिया ने इस अवसर पर तुलादान किया व गायों को गुड़ चोकर का भोग लगाया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में रविन्द्र सिंह चौहान उपस्थित रहे।

इसके बाद कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमे केदार नाथ मिश्र ‘ललक’ ने हास्य कविता से सभी को लोट-पोट कर दिया। इसके साथ हीं संत विनोवा भावे विद्यालय के शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने भी कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: