उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा स्वास्थ्य

छात्राओं ने निकाली कैंसर जागरूकता रैली, महाविद्यालय की 130 छात्राओं ने किया प्रतिभाग

गोण्डा ! सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा के तत्वाधान में (राष्ट्रीय कैंसर) दिवस पर कैंसर के प्रति जागरूकता के लिये महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा इस अवसर पर एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की लगभग 130 छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस रैली का संचालन डा0 नीलम छाबड़ा एवं रंजना बन्धु और डा0 विनोद यादव द्वारा किया गया।

महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की प्रवक्ता डा0 अमिता श्रीवास्तव व इतिहास विभाग की प्रवक्ता डा0 मौसमी सिंह के निर्देशन में 60 छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिये श्रावस्ती, पृथ्वीनाथ, झालीधाम व जयप्रभाग्राम ले जाया गया वहां छात्राओं को दर्शन कराते हुये एवं उसके महत्व से परिचित कराया गया इसी क्रम में गत सप्ताह विभिन्न क्षैणिक भ्रमण के आयोजन भी किये गये जिसमें छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिये उन्हें विभिन्न नगरों के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराकर और उसके इतिहास से छात्राओं को परिचित कराया गया।

इस शैक्षणिक भ्रमण का संचालन के लिये श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 मनीषा पाल, डा0 स्मृति शिशिर, डा0 आशु पाण्डेय, किरन पाण्डेय, शैफाली पाण्डेय, व गीता श्रीवास्तव आदि प्रवक्ताओं ने छात्राओं के बौद्धिक विकास में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। शैक्षणिक भ्रमण के बाद महाविद्यालय व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत व प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव को अपने शैक्षणिक भ्रमण का अनुभव बताया। इसमें सभी ज्ञानस्थली परिवार का सहयोग रहा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: