उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म शिक्षा

ज्ञान स्थली की छात्राओं ने किया ऐतिहासिक शैक्षणिक भ्रमण, 60 छात्राओं ने किया पौराणिक पृथ्वीनाथ पर जलाभिषेक

गोण्डा ! सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय की इतिहास विभाग एवं हिंदी विभाग की छात्राओं ने गुरुवार को श्रावस्ती , पृथ्वीनाथ , झाली धाम व जयप्रभा ग्राम का भ्रमण किया |

सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आरती श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय की इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मौसमी सिंह एवं हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अमिता श्रीवास्तव के निर्देशन में 60 छात्राएं यात्रा पर गई थी , जिन्होंने गुरुवार को श्रावस्ती के विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण किया , छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए उन्हें गौतम बुद्ध की प्रतिमा के सामने बैठा कर ध्यान कराया गया और उसके इतिहास से छात्राओं को परिचित कराया गया !

इस शैक्षणिक भ्रमण का संचालन इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मौसमी सिंह ने किया , शैक्षणिक भ्रमण के बाद छात्राओं ने महाविद्यालय व्यवस्थापिका डॉ आनंदिता रजत व प्राचार्या डॉ आरती श्रीवास्तव को अपने शैक्षणिक भ्रमण का अनुभव बताया | यात्रा दल में शामिल महाविद्यालय के बाबू अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि यात्रा से छात्राओं में नया उत्साह दिखा |

डॉ मौसमी सिंह व डॉ अमिता श्रीवास्तव की अगुवाई में – दीक्षा , तृप्ति , किरन , प्रतिभा आदि 60 छात्राओं ने पृथ्वीनाथ के महत्व के बारे में जानते हुए जल भी चढ़ाया |

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: