अंतर्राष्ट्रीय राजनीति

अल्ताफ हुसैन ने मांगी भारत में शरण, ब्रिटेन में निष्काशित जीवन जी रहे है एमक्यूएम संस्थापक पाकिस्तानी नेता

Written by Vaarta Desk

भडकाउ भाषण मामले में जून में है लन्दन की अदालत में सुनवाई

लन्दन/पाकिस्तान/भारत। पिछले कई वर्षो से लन्दन में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे पाकिस्तान की राजनैतिक पार्टी एमक्यूएम मुत्तहिदा कौमी मूवमेन्ट के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने संहयोगियों सहित भारत में शरण की मांग की है।

प्रधानमंत्री मोदी से शरण की मांग करते हुए उन्होनें यह भी अपील की है कि यदि किन्ही कारणों से उन्हें उनके समर्थकों सहित शरण नहीं दिया जा सकता तो उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाये।

पाकिस्तानी चैनल द्वारा किये जा रहे दावे पर यकीन किया जाये तो अल्ताफ हुसैन पर लन्दन के अभियोजन विभाग ने वर्ष 2016 में अपने समर्थकों सहित भडकाउ भाषण देने के मामले में तय किये गये आरोप पर आगमी वर्ष जून में सुनवायी होनी है। इतना ही नहीं यह भी जानकारी सामने आ रही कि उनके विपक्ष के अधिवक्ताओं ने इस बात की भी संभावना तलाशनी आरम्भ कर दी है कि अल्ताफ हुसैन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शरण की मांग कर कही जमानत की शर्तो का उल्लंघन तो नहीं किया हैं।

वहीं अपने पूर्वजों की कब्र पर जाने की इच्छा जताते हुए एमक्यूएम नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा है कि भारत में ही उनके दादा दादी सहित हजारों रिश्तेदारों को दफनाया गया है मुझे उनके कब्र पर जाने की अनुमति दी जाये, उन्होनें प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि उन्हें उनके समर्थकों सहित भारत में शरण दी जाये।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: