उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा स्वास्थ्य

40 एन सी सी कैडेटों ने किया रक्त का महादान, लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय में आयोजित था कार्यक्रम

गोंडा, 27 नवंबर। आज लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में एन.सी.सी. द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एन.सी.सी. के 40 कैडेटों ने रक्तदान किया।

रक्तदान महादान है। यह देश और समाज के लिए उच्च भावों एवं विचारों की अभिव्यक्ति है। युवा पीढ़ी को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेनी चाहिए। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है। ऐसे शिविरों का आयोजन हमारी सामाजिक एवं राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उक्त बातें आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना सारस्वत ने कहीं। प्राचार्य डॉ सारस्वत ने रक्तदान करने वाले कैडेटों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की।

रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ जितेंद्र सिंह ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी प्रतिभागी कैडेटों को बधाई दी।

एनसीसी के मेजर डॉ. के.एन. पांडेय के नेतृत्व में आयोजित यह रक्तदान शिविर अपने उद्देश्य में पूर्णत: सफल रहा। 48 यू.पी.बी. एनसीसी के सूबेदार मेजर सुरेंद्र पाल सिंह, सूबेदार नर बहादुर थापा और हवलदार ईश्वर दत्त पांडे की उपस्थिति एवं देखरेख ने रक्तदान शिविर को सफलता प्रदान की।

जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजनीकांत राय की अगुवाई में ब्लड बैंक स्टाफ के विकास सिंह, प्रवीण चंद्र पांडे, मधुसूदन मिश्र, अंबरीश सिंह, सुधांशु, राजीव उपाध्याय और अनुपमा ने महाविद्यालय के रक्तदाता एन.सी.सी. कैडेटों के रक्तदान को कुशलता के साथ स्वीकार किया।

धर्मेंद्र कुमार वर्मा, इंद्रेश कुमार मिश्र, साधना भारती, रीतू विश्वकर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, राकेश यादव, मोहम्मद आरिफ, अमन सिंह, उत्कर्ष श्रीवास्तव, अमन वर्मा, सूर्यप्रकाश, प्रमोद सिंह, दीपांशु सिंह, मनोज कुमार, सचिन पांडे, महिपाल सिंह, शिवा, विमल सिंह, अमित पांडे, विकास सिंह, आदर्श, पंकज कुमार, अर्पण पांडे और अरविंद सिंह सहित 40 एन.सी.सी. कैडेटों ने अपना रक्तदान किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. मंशाराम वर्मा, अमित कुमार शुक्ल, रक्षा अध्ययन विभाग सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे और उन्होंने रक्तदाता कैडेटों को शुभकामनाएं दीं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: