अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के कॉलिफोरनिया के पेरेडाइज शहर में आग का तांडव अभी तक है जारी…

ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिका के इतिहास में इतनी भयावह आग कभी नहीं लगी थी. इस आग का तांडव तो कुछ इस तरह से जारी है कि जिससे ऐसा प्रतित हो रहा है कि अगर ऐसा ही रहा तो पेराडाइज शहर पूरे तरह नेस्तानाबूद हो जाएगा.

बता दें कि इस भयावह आग के चलते तकरीब 100 से अधिक लोग लापता हो गए है. इतना ही नहीं न जाने कितने लोग इस आग के तांडव के चलते मर चुके. कितने ही शहर धराशाही हो गए.

हालांकि, बचावकर्ता अपना सौ फीसदी योगदान देकर बचाव अभियान को जारी रखे हुए है, लेकिन वो भी बेचारी क्या करे, वो कहीं न कहीं मजबूर है, क्योंकि ये कोई मानव निर्मित आपादा नहीं है. ये तो कुदरत की देन है, जिसपर काबू पाना इंसान के बस की बात थोड़ी न है.

बता दें कि गांव के गांव, शहर के शहर को इस आग के तांडव ने अपने बस में लेकर धाराशाही कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद भी बचावकर्ता अपना शेर दिल दिखाते हुए बचाव अभियान को जारी रखे हुए है. अमेरिकी न्यूज एंजेसी के मुताबिक अमेरिका के अबतक के इतिहास में इतना भयवाह आग कभी नहीं देखा गया था.

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: