अंतर्राष्ट्रीय

कैलिफोर्निया के जगंलों में लगी आग का कहर अभी तक जारी, मरने वालों की संख्या हुई 42…

कैलिफोर्निया के जगंलों में आग का कहर कुछ इस तरह से बरपा है कि कैलिफोर्निया फर्स से लेकर अर्स तक नेस्तानाबूद की दहलीज पर मौजूद है. बता दें कि आग का कहर कैलिफोर्निया के जंगलों में अभी तक जारी है. जिससे अनवरत मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

हालांकि, इसी बीच बचाव अभियान भी चलाया जा रहा है. लेकिन, ये उतना कारगर साबित नहीं हो पा रहा है. जितना की वहां मौजूदा लोग अपेक्षा कर रहे हैं.

गौरतलब है कि ये कोई पहली दफा नहीं है कि कैलिफोर्निया के जंगलों में आग का तांडव मचा है. बल्कि इससे पहले भी जंगलों में आग का खेल देखा जा चुका ह.

इसके साथ इस आग के कारण आस-पास के प्राकृतिक संसाधनों के काफी बड़ी मात्रा में नुकसान भी हुआ है. लेकिन, इसके बावजूद भी अभी तक इसका कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला गया है.

इतना ही नहीं, इस आग के तांडव के कारण वहां पर भारी संख्या में नर कंकाल भी मिल रहे है. जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि काफी लाशे इस आग में जल कर राख हो चुकी है. साथ कई  हड्डियां तो ऐसी भी मिली है, जो कि गलने की अवस्था में आ चुकी है.

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: