अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

चोरों में हुआ पुलिस का भय समाप्त, ताबड़तोड़ चोरी कर दे रहे पुलिस को चुनौती

Written by

बभनान (गोण्डा) ! विगत एक दो महीने के अंदर चोरी की घटनायें बढ़ती जा रही है पुलिस खुलासा करने में विफल है। चोर इतना निडर है कि कभी थाने से 500 मी 0 दूरी पर कभी पुलिस चौकी से 500 मी0 दूरी पर ही निशाना बनाते है।

कुछ इसी प्रकार का नया मामला थाना छपिया से ठीक 500 मीटर की दूसरी पर चल रहे कोचिंग संस्थान से लैपटॉप चोरी का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को केआईएमटी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक दीपक वर्मा ने थाना छपिया में तहरीर देते हुए बताया कि जब आज सुबह जब मैंने संस्था पर पहुंच कर संस्था खोला तो ऑफिस में लैपटॉप नही था लैपटॉप ऑफिस में न देखकर तुरंत मैं कंप्यूटर लैब में पहुंचा किंतु वहां भी लैपटॉप नही था। लैपटॉप कहीं न देखकर कर मैंने फोन के माध्यम से थानाध्यक्ष छपिया को अवगत कराया।जिसपर थानाध्यक्ष ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए si राजकुमार सिंह को भेजकर घटना स्थल की की जांच कराई।

संस्था संचालक ने बताया कि लैब में ऊपर से ताला लगा हुआ था जिससे लैब से कुछ भी गायब नही हुआ है लेकिन ऑफिस में आने के लिए छत के ऊपर से रास्ता था जिससे चोरों इस घटना को अंजाम दिया।

थानाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि लैपटॉप को सर्विलांस पर डाल दिया गया है और जल्दी से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

About the author

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: