अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

भाजपा विधायक पुत्र आये सामने, दी सफाई, पीड़ित मोहम्मद इसराइल पर ही लगा दिया रिश्वतखोरी का आरोप

        घटना के समय बने विडियो को प्रस्तुत किया साक्ष्य के रूप में 

        चालीस हज़ार की रिश्वत लेने का मंडी सचिव पर लगाया आरोप 

       गोंडा ! भाजपा विधायक के बेटे की दबंगई और फिर पुलिस द्वारा विधायक पुत्र सहित 30 अन्य लोगों पर केस दर्ज किये जाने के बाद अब विधायक पुत्र वैभव सिंह मीडिया के सामने आये और अपनी सफाई पेश की है।
        जिले के कटरा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक बावन सिंह के बेटे वैभव सिंह ने घटना के बारे में अपनी सफाई देने के साथ उलटे मंडी सचिव पर ही आरोप जड़ते हुए कहा की उन्होंने मंडी सचिव मोहम्मद इसराइल के साथ न तो मारपीट की …. न ही उनको अगवा करने का प्रयास किया वैभव सिंह नें मंडी सचिव पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए कहा की टेंडर के नाम पर सचिव नें कई बार उनके कार्यकर्ता और सफाई ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी और चालीस हजार रुपया रिश्वत के तौर पर लिया भी था। जिसको लेकर मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी की गई थी …. साथ ही यह भी कहा की ऐसे लोग भाजपा सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
        दरअसल पूरा मामला यह था जिसमे विधायक के एक समर्थक को मिला मंडी के सफाई का ठेका कैंसिल होने के बाद विधायक पुत्र पर मंडी सचिव मोहम्मद इसराइल के साथ मारपीट का आरोप लगाया था जिस खबर को हमने प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद विधायक के बेटे और 30 अन्य लोगों पर कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद अब विधायक पुत्र मीडिया के सामने आये और अपनी सफाई में कहा की वे निर्दोष है …. आरोपी बीजेपी विधायक के पुत्र वैभव उर्फ़ मोनू ने एक वीडियो का हवाला देते हुए यह भी कहा कि जिस समय मंडी सचिव से बातचीत हो रही थी तो उसी समय किसी ने वीडियो भी बनाया था जो बाद में उनकी जानकारी में आया जिसको अब वह खुद सामने साक्ष्य के तौर पर रख रहे है …. हालांकि मोनू ने यह भी स्वीकारा की बातचीत के दौरान लहजा थोड़ा गर्म जरूर हो गया था लेकिन मारपीट जैसी कोई घटना नही हुई है, वे सिर्फ भाजपा समर्थक के पक्ष में मंडी सचिव से बात करने गये थे।
        फिलहाल जंहा वैभव सिंह ने मीडिया के सामने सचिव से कहासुनी की बात स्वीकारी मग़र मारपीट और दुर्व्यवहार को सिरे से खारिज किया तो वंही दूसरी तरफ पीड़ित ठेकेदार द्वारा कर्नलगंज कोतवाली में मण्डी सचिव मोहम्मद इजरायल पर रिश्वतखोरी और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तहरीर दे मुकदमा लिखवाने की भी बात सामने आई है जिसमे पुलिसिया जाँच जारी है और जाँच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: