उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

स्वच्छता के प्रति अधिशासी अधिकारी विकास सेन की गांधीगिरी बनी चर्चा का विषय

सड़क पर लगाईं झाड़ू, सड़क पर कूड़ा न फेकने की हाथ जोड़ कर की विनती 

       गोंडा ! नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी की स्वच्छता के प्रति की गई गांधीगिरी चर्चा का विषय बनी हुई है …. एक तरफ जहां नगर पालिका लगातार लोगों से नगर को स्वच्छ बनाने की अपील कर रहा है तो वहीं सरकार की तरफ और नगर पालिका की तरफ से लगातार स्वच्छता का अभियान भी चलाया जा रहा हैं। गोण्डा जिले में नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता विकास सेन का सड़क पर झाड़ू लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ है …. नगर के कुछ दुकानदार स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं …. ऐसा ही एक नजारा तब देखने को मिला जब ईदगाह रोड पर एक सिलाई मशीन का दुकानदार कूड़े को निकालकर रोड की तरफ कर रहा था कि इतने में ही उधर से गुजर रहे नगर पालिका के ईओ विकास सेन ने देखा तो उनसे रहा नही गया और वह गाड़ी से नीचे उतर गए और दुकानदार से झाड़ू लेकर खुद ही सड़क पर झाड़ू लगाते हुए उसकी दुकान की तरफ कूड़ा वापस करने लगे।
        ईओ विकास सेन हाथ जोड़कर शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने के लिए दुकानदार व लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन करते नज़र आय …. ऐसा करने का मकसद शायद इतना ही था कि ईओ विकास सेन दुकानदार को यह संदेश देना चाहते थे कि जैसे आप अपने दुकान के सामने साफ सफाई कर रहे हैं वैसा ही आप रोड को भी स्वच्छ बनाएं। नगर पालिका के ईओ ने वहाँ मौजूद दुकानदारों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए समझाया और कहा कि हमारी आपसे कोई लड़ाई नहीं है …. कम से कम आप अपने दुकान के सामने एक कूड़ादान या एक गत्ता रख ले जिससे कूड़ा वहीं पर डालें …. यह पूरा नजारा वहाँ खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल मे कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ईओ द्वारा की गई इस गांधीगिरी पर खुद ईओ ने बताया कि प्रदेश में स्वच्छ भारत प्रतिस्पर्धा 2018 चल रही है 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक और इसमे कल विशेष सफाई अभियान चला था और इसी दौरान एक दुकानदार ने कूड़ा निकालकर सड़क पर डाल दिया तो मैंने उसे समझाया कि जैसे मैं ये कूड़ा आपके दुकान के सामने डालता हूँ तो आपको बुरा लगता है वैसे ही मुझे भी बुरा लगा …. तो इसका समाधान है कि आप लोग एक डिब्बा रखे और कूड़ा उसी में डाले फिर जब नगर पालिका की गाड़ी कूड़ा उठाने आये तो उसमें डाल दें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: