उत्तर प्रदेश यात्रा

रेलवे का ट्राफिक ब्लाक, जाने किन किन गाड़ियों के सञ्चालन में किया गया परिवर्तन

गोरखपुर ! पूर्वोत्तर रेलवे के भटनी जं0 स्टेषन यार्ड में 25 नवम्बर को  09.20 बजे से 15.30 बजे तक टैफिक ब्लाक लिया गया है, जिसके फलस्वरूप गाड़ियों को रि-षिड्यूल, शार्ट टर्मिनेट/षार्ट ओरिजिनेट एवं नियंत्रित कर चलाया जायेगा ।

रि-षिड्यूल

24 नवम्बर,2018 को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस कटिहार से 105 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी ।

25 नवम्बर,2018 को नौतनवा से प्रस्थान करने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 60 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी ।

25 नवम्बर,2018 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 180 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी ।

25 नवम्बर,2018 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55115 छपरा-सीवान सवारी गाड़ी छपरा से 210 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी ।

25 नवम्बर,2018 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55019 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी छपरा से 120 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी ।

शार्ट टर्मिनेषन/षार्ट ओरिजिनेषन –

25 नवम्बर,2018 को मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 55122 मंडुवाडीह-भटनी सवारी गाड़ी मऊ तक जायेगी एवं 55123 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी मऊ से प्रस्थान करेगी ।

नियंत्रण कर संचलन –

25 नवम्बर,2018 को 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जनसंपर्क अधिकारी सी पी चौहान ने उपरोक्त जानकारी दी

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: