उत्तर प्रदेश यात्रा

डालीगंज-सीतापुर रेल खंड आमान परिवर्तन, डी आर एम् सहित अधिकारियों ने किया निरिक्षण

         लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के डालीगंज-कमलापुर खण्ड पर आज प्रातः 09ः30 बजे से रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य एवं पूर्वोत्तर परिमण्डल अरविन्द कुमार जैन ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) सुधांशु शर्मा , लखनऊ मंडल की मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) मुकेश , आर.वी.एन.एल के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर वी.के.पांडेय, प्रमुख कार्यकारी निदेशक सुरेंद्र कुमार एवं मंडल के अन्य शाखाधिकारियों के साथ डालीगंज-सीतापुर रेल खंड के आमान परिवर्तन के परिप्रेक्ष्य में मोटर ट्राली द्वारा सरंक्षा निरीक्षण किया ।
         रेल संरक्षा आयुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान डालीगंज- मोहिबुल्लापुर के मध्य समपार संख्या 06 , मोहिबुल्लापुर स्टेशन , मोहिबुल्लापुर-बक्शी का तालाब के मध्य समपार संख्या 15(17/5-6) , बक्शी का तालाब स्टेशन , बक्शी का तालाब – अटरिया के मध्य कर्व संख्या 17(23/3-6) , समपार संख्या 19(23/8-9) , पुल संख्या 50 (32/4-5) , अटरिया स्थित पॉइंट संख्या 201(ए) , अटरिया स्टेशन , अटरिया-सिधौली के मध्य समपार संख्या 48(52/9-53/0) ,सिधौली स्टेशन ,सिधौली-कमलापुर के मध्य समपार संख्या 57(64/4-5), कमलापुर स्थित पॉइंट संख्या 201(ए) एवं अन्य क्रॉसिंग्स, रेलवे लाइन फिटिंग्स, सिग्नल, समपार फाटक आदि का गहन निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त श्री जैन ने स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक कार्यालयों, पैनल रूम, रिले रूम आदि का निरीक्षण किया तथा मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक एवं सम्बंधित अधिकारियों से परिचर्चा भी की ।
        इस अवसर पर उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) सी.एम.चैधरी , वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) आर.के.श्रीवास्तव , वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डा0 वीणा कुमारी वर्मा, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक स्वदेश सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.डी.) जितेन्द्र यादव, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर दीपू श्याम, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (।।) बी.पी.सिंह, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/सामान्य विजय सिंह एवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: