असम राजनीति

असमः बोडोलैंड परिषद चुनाव, भाजपा ने मारी बाजी तो कांग्रेस ने किसी तरह बचाई इज्जत

Written by Vaarta Desk

बदरूद्वीन अजमल की एआईयूडीएफ खाता भी खोलने में रही नाकाम

असम। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सेमीफाइनल माने जा रहे बोडोलैंड परिषद चुनावो मे ंभाजपा ने अच्छा प्रर्दशन करते हुए 40 मेें से 09 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस किसी तरह एक सीट जीत कर अपनी इज्जत बचानें की कोशिश करती नजर आयी, चैकाने वाला नतीजा तो बदरूद्वीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ का रहा जो अपना खाता भी नही खोल पायी।

असम विधानसभा चुनावों के लगभग छह माह पहले होने वाले बोडोलैंड परिषद चुनावों में वर्ष 2015 में मात्र एक सीट पर विजय हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने इस बार नौ सीटों पर अपनी विजय का परचम लहराया हैं, 40 सीटो वाली परिषद में सत्ताधारी बोडो पीपूल्स फ्रंट ने 17 सीट तो यूनाइटेड पीपूल्स पार्टी लिबरल ने 12 सीटों पर अपनी विजय पताका फहराई है। इन चुनावों में सबसे चैकाने वाला नतीजा राष्ट्ीय पार्टी कांगेस और राज्य में गहरी पकड रखने वाली एआईयूडीएफ का रहा, कांगेंस किसी तरह एक सीट अपने पास रख अपनी इज्जत बचाने की कोशिश करती नजर आयी तो वहीं दूसरी तरफ एआईयूडीएफ अपना खाता भी नही खोल सकी।

भारतीय जनता पार्टी की यह जीत इसलिए भी मायने रखती है कि उसने अभी हाल में ही हैदराबाद निगम चुनावो ंमें भी भारी जीत दर्ज की है और अब उसने असम के इस चुनाव मे ंभी बाजी मार कर अपना अखिल भारतीय विस्तार जारी रखा है। बोडोलैंड परिषद चुनावों में मिली इस जीत पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि एनडीए ने असम बीटीसी निर्वाचन में सहज बहुमत हासिल किया है हमारे सहयोगी यूपीपीएल, सीएम सर्वानन्द सोनोवाल, हेमंत विश्वशर्मा, रणजीत कुमार दास और असम की भाजपा ईकााई को बधाई। मैं असम के लोगो को एक विकसित उत्तर पूर्व के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प में उनके निरंतर विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: