उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब गोंडा शिक्षा

उत्तर प्रदेश टी ई टी परीक्षा 8 जनवरी को, विभाग ने जारी किये दिशा निर्देश

गोण्डा ! आगामी 8 जनवरी को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 हेतु परीक्षार्थियों को निर्देशित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार ने बताया है की परीक्षार्थी परीक्षा हेतु निर्गत किये गये आनलाइन प्रवेश पत्र पर अंकित निर्देशों का भली-भाति अध्ययन कर ले एवं दिये गये दिशानिर्देशों का अनुश्रवण सुनिश्चित करते हुए सम्बन्धित अभिलेखें के साथ परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हो।

साथ ही आनलाइन आवेदन में अंकित पहचान पत्र की मूल प्रति, प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाण-पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर की निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति। सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार/सक्षम अधिकारी द्वारा इन्टरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति। जिस अभ्यर्थी के पास वैध प्रवेश पत्र, फोटो पहचान की मूल प्रति एवं उल्लिखित प्रमाण-पत्र नहीं होगा उसे केन्द्र अधीक्षक द्वारा किसी भी स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी। अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष के भीतर प्रवेश पत्र, काले बॉल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, डॉकुपेन, स्लाइड रूलर, लॉग टेबल तथा कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रानिक घडिया, मुद्रित अथवा लिखित सामग्री, कागज के टुकडे, मोबाइल फोन, पेजर अथवा किसी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं दी जायेगी, व्हाइटनर का प्रयोग नहीं किया जायेगा, परीक्षार्थी ओ0एम0आर0(उत्तर प्रत्रक) की अपनी प्रति ही साथ ले जायेगे।

उन्होंमे यह भी बताया की दिये गये निर्देशों का पालन नहीं करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा, जिससे अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हो सकते है, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का होगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: