गोण्डा। महाराष्ट्र के नासिक से बरामद हुए छात्र ने अपने परिजनों को ही ठगने की योजना पर काम करते हुए लापता होने का ढोंग किया था लेकिन परिजनों के ही प्रयास से उसकी योजना तो धरी की धरी रह गईं वो पकड़ में भी आ गया।
बताते चले की विगत 27 नवम्बर की सुबह के आर एस महाविद्यालय का छात्र 24 वर्षीय प्रवीण शुक्ल फीस जमा करने के बहाने घर से निकला और महाराष्ट्र के नासिक पहुंच गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण को ऑनलाइन गेमिंग की लत थी जिसमे वो लगभग डेढ़ लाख रूपए हार गया था जिसकी भरपाई के लिए उसने अपने लापता होने का ढोंग रचा था।
नासिक पहुँचने पर प्रवीण ने किसी दूसरे के मोबाइल से फोन कर परिजनों से सट्टेबाजी में हारे हुए रुपये की मांग की जिसपर परिजनों ने उसे रुपये देने का आश्वासन देते हुए उसे घर आने को कहा इसीबीच कई बार हुई बातचीत के आधार पर रिश्तेदारों ने मौक़े पर पहुँच कर प्रवीण को नासिक रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया।
