अपराध उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

ट्रक-बस की टक्कर में आग का गोला बनी बस, 21 जले जिंदा

Written by Reena Tripathi

मृतकों को दो लाख तथा घायलों को 50000 का मुआवजा देगी योगी सरकार

कन्नौज ! जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र में सिरोही गांव के निकट एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग में लगभग 21 लोगों के जिन्दा जल मरने की आशंका है। कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू करने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।

कन्नौज के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि बस मे करीब 43 लोग सवार थे. इस हादसे में 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमे से 13 को गंभीर स्थिति के चलते रात में ही सैफई रिफर कर दिया गया। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जो कई लोग अभी लापता है उन्हें ढूंढा जा रहा है। पूरा आंकड़ा मिलने के बाद ही सही स्थिति पता चलेगी।

उन्होंने कहा कि हादसे में 18 लोगों के मारे जाने की आशंका है। आशंका जताई जा रही है कि बस-ट्रक में से किसी एक में कोई ज्वलनशील पदार्थ था, जिसकी वजह से धमाके के साथ आग लगी। घटना की सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मौके पर पहुंच गए। कानपुर से एडीजी जोन प्रेमप्रकाश भी देर रात घटना स्थल पहुंचे।

शुक्रवार की शाम विमल बस सर्विस की इस दुर्घटनाग्रस्त बस में फर्रुखाबाद से 35 सवारियां बैठीं, बस जयपुर के लिए रवाना हुई और गुरसहायगंज से भी इस बस में 25 के लगभग यात्री सवार हुए। बस के एक यात्री ऊगरपुर फर्रुखाबाद निवासी छम्मी ने बताया कि बस में दुर्घटना के समय 65 यात्री सवार थे। गुरसहायगंज से बस शाम 6 बजे रवाना हुई थी अभी बस 29 किलोमीटर ही चल पाई थी कि जीटी रोड पर घिलोई के पास घने कोहरे के कारण यह हादसा हो गया।

आमने सामने की सीधी टक्कर में में ट्रक का डीजल टैंक फटने से आग लग गई, जिसने बस को भी चपेट में ले लिया। बस के टूल बॉक्स में एक छोटा गेस सिलेंडर भी मिला है आशंका है कि इसी की वजह से बस आग का गोला बन गई। हादसा इतना भयानक था कि स्लीपर बस में फंसे यात्रियों को निकलने तक का मौका नहीं मिल सका। किसी तरह लगभग एक दर्जन सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।हादसे के बाद जीटी रोड पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना के लगभग एक घण्टे बाद पहुंची फायर बिग्रेड की आधा घण्टा जूझने के बाद आग पर काबू कर पाई।

मुख्यमंत्री ने मृतकों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने मृत लोगों के प्रति शोक संवेदना जताई है। उन्होंने कन्नौज के डीएम और एसपी को मौके पर पहुंचकर राहत एवं घायल यात्रियों के उपचार के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को यथाशीघ्र घटना स्थल पहुंचने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए है।

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: