अपराध पंजाब लाइफस्टाइल

बलविन्दर सिंह की आतंकियो ने की गोली मार कर हत्या, शौर्य चक्र से किया गया था सम्मानित

Written by Vaarta Desk

पंजाब पुलिस पर लगे गम्भीर आरोप, दर्जनों बार हो चुके थे हमले लेकिन फिर भी ले लिया था सुरक्षा वापस

तरनतारण (पंजाब)। पंजाब में आतंकवाद के अपने चरम पर होने के समय आतंकियों से लोहा लेते हुए दर्जनों खुंखंार आतकिंयों को मौत की नींदं सुलाने वाले जांबाज की आज कुछ बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। सुखविन्दर की इस तरह से हत्या पर गावं वासियो ंने ंपंजाब पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है।

अपनी जांबाजी से कई टेलीफिल्मों मे जगह पा चुके और जांबाजी के चलते वर्ष 1993 में राष्टपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित हो चुके वलविन्दर ंिसह भिखीविंड को आज कुछ अज्ञात बदमाशो ने उनके कार्यालय में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी, बलविन्दर के भाई रंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह बलविन्दर अपने आवास परिसर मे ंही स्थापित अपने कार्यालय में मौजूद थे तभी बाइक पर सवार दो लोग वहां आये जिनमें से एक को उन्होनें अपने कार्यालय में बुला लिया, कार्यालय मे ंपहुचते ही उस युवक ने उन पर ताबडतोड गोलियां बरसा दी जिससे बलविन्दर की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि इस हमले मे ंबलविन्दर को चार गोलिया लगी है।

शौर्य चक्र से सम्मानित बलविन्दर पर इस हमले को परिवार ने आतंकी हमला बताया है यहां यह भी बताना आवष्यक है कि इससे पहले भी कई बार बलविन्दर पर हमला किया जा चुका है बलविन्दर के गांव के सरपंच राजेन्द्र सिंह ने बताया कि चुकि बलविन्दर ने आतंकवादियो को काफी करारा चोट दिया था इससे उनके जान को बराबर खतरा बना रहता है, इससे पहले भी कई बार उन पर जानलेवा हमला हो चुका है, उनके उपर बने खतरे को देखते हुए उन्हें पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा दी गयी थी जो वापस ले ली गयी है उन्होंने पंजाब पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा वापस न ली गयी होती तो आज बलविन्दर हमारे बीच होते उनकी हत्या का प्रमुख कारण पंजाब पुलिस ही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: