मीडिया जगत हरियाणा

डब्लू जे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निधन, पत्रकारों ने किया शोक व्यक्त, दी श्रद्धांजलि

रोहतक (हरियाणा)। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी सांसारिक यात्रा पूर्ण करके 25 मार्च को प्रभु के चरणों में लीन हो गए। दिवंगत अनूप चौधरी के अंतिम संस्कार 27 मार्च को रोहतक में भावपूर्ण विन्रम श्रद्धांजलि देने को लिए अनेकों पत्रकार शामिल हुए ।

स्वर्गीय अनूप चौधरी पैतृक स्थान बालंद रोहतक के निवासी रहे उनका कर्म क्षेत्र फरीदाबाद से सम्पन्न किया ।

जिसमें मुख्यत मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी , वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र भंडारी , राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सक्सेना, चंडीगढ़ के पत्रकार बलदेव मल्होत्रा और फरीदाबाद से आए पत्रकार राकेश कश्यप अजय चौधरी संदीप सिद्धार्थ विजेंद्र अहलावत, अजय वर्मा, दीपक शर्मा, सतबीर सरवारी ,अजयदीप अन्य शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए प्रार्थना करते हुए भावभीनी विदाई दी।

पत्रकारिता जगत से जुड़े विभिन्न संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी वरिष्ठ पत्रकार अनूप चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: