लखनउ। बाढ से त्रस्त किसानों की सहायता का वादा निभाते हुए आज प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 113 करोड की भारी भरकम राशि का भुगतान कर दिया।
मुख्यमत्री आवास पर आयोजित एक आनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानो ंको आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार जल्द ही बाढ का स्थायी हल निकालेगी, इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है, सरकार जब तक ऐसा नही कर पा रही है तब तक बाढ से सुरक्षा के लिए सभी संवेदनशील जगहों पर समय से मानक के अनुसार काम होगा और यह हो भ रहा है।
उन्होनें यह भी कहा कि सरकार की इसी पहल के कारण इस वर्ष सामान्य से दो तीन गुना ज्यादा बरसात होने के बाद भी पूरे प्रदेश में कही भी बाढ के चलते कोई गम्भीर समस्या नही खडी हुयी है। और अब हमारा यह प्रयास है कि बाढ का स्थायी हल निकाला जाये जिसके लिए प्रयास जारी कर दिये गये है।