अपराध उत्तर प्रदेश

नौकरी हासिल करने के लिए करा दी अपने प्रोफसर पति की हत्या, शूटर ने किया खुलासा

Written by Vaarta Desk

फिरोजाबाद/बरेली। फिरोजाबाद जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि एक प्रोफेसर की पत्नी ने अपनी पति की महज इसलिए हत्या करा दी की वह उनके स्थान पर नौकरी हासिल करना चाहती थी। हत्या का खुलासा सुपारी किलर ने स्वयं किया है।

मामला उत्तर प्रदेश के दो जिलों फिरोजाबाद और बरेली से जुडा है बताया जा रहा हेै कि फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के रहने वाले एक कालेज प्रवक्ता अवधेश की शादी नारखी के ही विनीता से लगभग दस वर्ष पूर्व हुयी थी। दोनेां के बीच अक्सर अनबन रहा करती थी। आरोप लगाया जा रहा है कि विनीता ने अपने परिजनों के साथ मिलकर शूटर शेर ंिसह को पांच लाख की फिरौती देकर अपने पति अवधेश की हत्या करा दी थी, हत्या के बाद शुूटर ने ही अवधेश की लाश को नारखी में ही दफन कर दिया था।

मामले के भटकाने के लिए विनीता ने अपने पति की गुमशदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी जिसकी जांच के क्रम में पुलिस अवधेश और विनीता के परिजनेां से पूछताछ भी कर रही थी। पूछताछ के दोैरान ही अवधेश के भाई ने विनीता पर हत्या कर शक जाहिर किया जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना नारखी पुलिस ने शक के आधार पर शूटर शेर सिंह को उठाया और कडाई से पूछताछ की तो मामला खुल कर सामने आ गया।

शेर सिंह से मिली जानकारी के आधार पर जहां नारखी में दफन अवधेश का शव निकाल गया तो वहां से अवधेश का कंकाल बरामद हुआ वही विनीता ओैर उसके परिजन फरार हो गये जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुयी है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: